Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में ये दो कंटेस्टेंट्स घर में करेंगे बवाल, घरवालों की बढ़ाएंगे टेंशन

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में ये दो कंटेस्टेंट्स घर में करेंगे बवाल, घरवालों की बढ़ाएंगे टेंशन

सलमान खान 'बिग बॉस 18' के घर में दिलचस्प टास्क के साथ माहौल को और भी रोचक बनाते दिखाई देने वाले हैं। इस दौरान कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच खतरनाक नोकझोंक भी देखने को मिली।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 02, 2024 19:09 IST, Updated : Nov 02, 2024 19:14 IST
Bigg Boss 18- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 18

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में आज जबरदस्त धमाका होने वाला है। एपिसोड से पहले प्रोमो में कंटेस्टेंट्स को आज दिए जाने वाले मजेदार टास्क की झलक दिखाई गई। करण वीर मेहरा ने बताया कि वह किन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर निकालना चाहते हैं। इसके बाद उनके और कंटेस्टेंट विवियन डीसेना के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। 'बिग बॉस 18' के 28 एपिसोड के वीकेंड का वार में आज सलमान खान के सामने खुद को सही साबित करने के लिए सभी एक-दूसरे को जलील करते नजर आने वाले हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'बिग बॉस 18' में शनिवार को टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई होने वाली है।

करण वीर ने कसा तंज

'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान करण वीर मेहरा से उन कंटेस्टेंट के चेहरे के गुब्बारे पर लात मारने को कहते हैं, जिन्हें वह घर से बाहर निकालना चाहते हैं। होस्ट सलमान खान उनसे कहते हैं, 'करण, आप किसको घर से बाहर निकालना चाहोगे? एक-एक करके बाहर निकालो।' सबसे पहले वह जो गुब्बारा उठाता है, वह शहजादा धामी का होता है। फिर वह अविनाश मिश्रा को चुनते हैं। वहीं इस टास्क में मेहरा कहते हैं कि चुम दरंग, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोडकर में से श्रुतिका बाहर जाने वाली है। बिग बॉस के घर से श्रुतिका को बाहर हो जाना चाहिए।

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो यहां देखें:

विवियन डीसेना-करण वीर में हुई तकरार बरकरार

करण वीर मेहरा इस टास्क के दौरान विवियन डीसेना के गुब्बारे को भी लात मारते हैं और उन्हें घर से बाहर करने के लिए कहते हैं। यह देखकर वह मुस्कुराते हैं और कहते हैं, 'मैं उसके साथ नहीं रहूंगा तो वह पूरा सीजन कैसे गुजारेगा?' जवाब में, करण गुस्से में कहते हैं, 'जाना तो पड़ेगा' और फिर गुब्बारे को बाहर फेंक देते हैं। ये सुनाने के बाद विवियन डीसेना कहते हैं, 'दो ही तो काम तेरे पास प्रेरणा लेना और मुझसे जलना। जलन होती है तुम्हें।' यह टास्क 'बिग बॉस 18' के घर के अंदर की चीजों को हिलाकर रख देगा। प्रोमो को कैप्शन के साथ अपलोड कर लिखा है, 'करण वीर ने निकाली एक्टिविटी में अपनी पूरी भड़ास और किया सारे दुश्मनों पर हमला। देखिये #ShanivaarKaVaar सलमान खान के साथ #BiggBoss18 में, आज रात 9:30 बजे, सिर्फ #Colors और @officialjiocinema पर।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement