
'बिग बॉस' सीजन 18 के विजेता करणवीर मेहरा की दो शोदियां हुई थीं और दोनों ही नहीं चल सकीं। अब एक्टर की दूसरी पत्नी ने दोबारा शादी कर ली है। एक्टर की एक्स वाइफ निधि सेठ ने शादी खुशखबरी अपने चाहने वालों के साथ साझा की हैं। इसकी झलकियां भी सामने आ गई हैं। तस्वीरों में निधि काफी खुश नजर आ रही हैं। लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया और बताया कि उन्होंने एक बार फिर अपना हमसफर चुन लिया है। दो साल तक संदीप कुमार को डेट करने के बाद निधि सेठ ने दोबारा शादी की है।
फिर मिला निधि को प्यार
निधि और करणवीर ने शादी के ढाई साल बाद अक्टूबर 2023 में तलाक ले लिया था। अब निधि को संदीप के साथ दोबारा प्यार हो गया है। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए निधि ने लिखा, 'तुमने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं बल्कि एक खूबसूरत साझा यात्रा है। हमारी शादी में हमेशा 'हम' 'मैं' से ज़्यादा होते हैं। तुम्हारी अटूट निष्ठा और देखभाल मुझे पोषित और स्वतंत्र महसूस कराती है और मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जाएगा।'
दो साल से रिलेशनशिप में निधि
उन्होंने यह भी बताया कि वे करीब दो साल से रिलेशनशिप में हैं। आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'पिछले दो सालों से तुमने यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरा साथ दिया है। मैं तुम्हारे समर्थन, दयालुता और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं। मेरा सहारा बनने, मुझे हां कहने और मेरे जीवन को प्यार से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं तुमसे प्यार करती हूं एसके।'
यहां देखें पोस्ट
खूबसूरत लगीं निधि
सामने आई तस्वीरों में निधि पिंक बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं संदीप ने प्लोरल प्रिंटेड कुर्ता कैरी किया है। दोनों ने बेहद सादगी से मंदिर में शादी की है। गले में जयमाला पहने दोनों तस्वीरों में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। 23 जनवरी को निधि सेठ ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर जिसे देखने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए। बता दें, करणवीर मेहरा ने 2018 में अपनी पहली पत्नी देविका मेहरा से अलग होने के बाद 2021 में निधि सेठ से शादी की। हालांकि यह जोड़ी आधिकारिक तौर पर 2023 में अलग हो गई।