
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। हाल ही में जब उनकी अस्पताल से एक फोटो सामने आई तो उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोगों परेशान हो गए। हालांकि शुरू में उनके करीबी दोस्त और परिजन इस बीमारी को लेकर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब खुद सना ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि वह लिवर सिरोसिस से जूझ रही हैं। पहले ही गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित रहीं एक्ट्रेस के सामने अब एक और नई चुनौती आकर खड़ी हो गई है, जिससे उनकी समस्या काफी बढ़ गई है।
अब हुई नई बीमारी
सना मकबूल ने बताया कि वह लंबे समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं, लेकिन हाल ही में उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई है। ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति का इम्यून सिस्टम खुद की ही लिवर कोशिकाओं पर हमला करने लगता है। इस वजह से उनका लिवर बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अब डॉक्टरों ने उन्हें लिवर सिरोसिस के बारे में बताया है। एक्ट्रेस का इलाज शुरू हो गया है और वो पूरी तरह डॉक्टर्स की निगरानी में अपना इलाज करा रही हैं। बता दें, यह बीमारी लिवर को धीरे-धीरे खराब कर देती है और स्थिति गंभीर हो जाती है।
लिवर ट्रांसप्लांट की पड़ सकती है जरूरत
सना मकबूल ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उनकी स्थिति अब इतनी गंभीर हो चुकी है कि डॉक्टरों को लिवर ट्रांसप्लांट तक की आशंका है, लेकिन वे और उनके डॉक्टर इस प्रक्रिया से बचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने इम्यूनोथेरेपी शुरू की है। इस इलाज के बाद शरीर में बहुत थकान हो जाती है। मैं सिर्फ यही चाहती हूं कि मुझे लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत न पड़े। मैं इस बीमारी से लड़ रही हूं और हार मानने के लिए तैयार नहीं हूं।' अपनी भावनाओं को साझा करते हुए सना ने कहा, 'कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं बहुत रोती हूं, तो कुछ दिन मैं हंसने की कोशिश करती हूं। हर दिन मैं खुद को मजबूत रखने की कोशिश करती हूं। ये सब रातों-रात नहीं हुआ। मैं कुछ समय से इस बीमारी से जूझ रही हूं, लेकिन अब ये स्थिति काफी गंभीर हो गई है।'
ऐसी है एक्ट्रेस की मेंटल हेल्थ
उन्होंने यह भी बताया कि इस स्वास्थ्य समस्या के कारण उन्हें अपने करियर में ब्रेक लेना पड़ा है। उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी मेहनत से एक मुकाम तक पहुंचने की कोशिश की थी। जब सफलता मेरे दरवाजे पर दस्तक दे रही थी, तब मेरी तबीयत ने मुझे पीछे खींच लिया। इससे मेरा दिल टूट गया है।' सना के लिए यह समय बेहद भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण है। सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और वह कई टीवी शोज और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसी लोकप्रिय शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ उन्होंने जीता था। खूबसूरती और टैलेंट की वजह से उन्होंने काफी फैन फॉलोइंग बनाई है।