Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. छोटे पर्दे पर आएगी भारत के शूरवीर की शौर्यगाथा, जानें कब से शुरू हो रहा चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान

छोटे पर्दे पर आएगी भारत के शूरवीर की शौर्यगाथा, जानें कब से शुरू हो रहा चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान

टीवी के छोटे पर्दे पर एक नया हिस्टॉरिकल शो आने वाला है। इस में भारत के शूरवीर की शौर्यगाथा दिखाई जाएगी। शो का नाम चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान है। जानें कब और कहां ये शो देख सकते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 04, 2025 06:13 pm IST, Updated : Jun 04, 2025 06:13 pm IST
Chakravarti samrat Prithviraj Chauhan - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रॉनित रॉय।

सोनी टीवी पर शुरू हो रहा नया शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान', जो भारत के सबसे बहादुर और यादगार योद्धाओं में से एक, पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की कहानी को दिखाता है। हालाँकि इस महान राजा की कहानी पहले भी कई बार अलग-अलग भाषाओं और अंदाज में दिखाई जा चुकी है, लेकिन इस बार की पेशकश वाकई खास है। इस शो की सबसे बड़ी ताकत है इसकी शानदार पेशकश। हर किरदार पर्दे पर बेहद असरदार और दिलचस्प लग रहा है। कहानी इतनी दमदार है कि एक बार देखना शुरू करें तो नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है।शानदार विजुअल्स, दमदार डायलॉग्स और बेहतरीन एक्टिंग ने इस शो को और भी खास बना दिया है।

राजा के शौर्य की झलक बचपन से जंग के मैदान तक

शो में पृथ्वीराज चौहान की ज़िंदगी के कई अहम पड़ावों को दिखाया गया है — उनके बचपन से लेकर, कम उम्र में राजगद्दी संभालने तक और फिर विदेशी आक्रमणकारियों, खासतौर पर मोहम्मद गौरी, से टकराने तक की कहानी। यह एक ऐसी गाथा है जिसमें साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति का गहरा रंग है। शो इस ऐतिहासिक यात्रा को बड़ी खूबसूरती और प्रभावशाली तरीके से दर्शाता है। ये शो आज यानी 4 जून से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

कास्टिंग है दमदार, हर किरदार है यादगार

उर्वा सवालिया ने बाल पृथ्वीराज के रोल में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने एक मासूम राजकुमार से बहादुर योद्धा बनने का सफर बड़ी ईमानदारी से निभाया है। वहीं, रोनित रॉय राजा सोमेश्वर की भूमिका में गहराई और गरिमा लेकर आए हैं। उनके हर सीन में एक भावनात्मक ताकत दिखाई देती है। आशुतोष राणा, जिनकी आवाज़ शो के नैरेशन में भी सुनाई देती है, चंद बरदाई के किरदार में बेहद प्रभावशाली हैं। उनकी मौजूदगी से कहानी को अलग ही वज़न मिलता है।

शानदार प्रोडक्शन से शो की खूबसूरती में चार चाँद

शो की सबसे बड़ी खूबी इसका प्रोडक्शन वैल्यू है। राजसी सेट्स, पारंपरिक लेकिन खूबसूरत कॉस्ट्यूम्स और बारीकी से तैयार किए गए एक्शन सीक्वेंस — ये सब मिलकर शो को एक विज़ुअल ट्रीट बना देते हैं। इसके साथ ही राजस्थान की संस्कृति और विरासत को भी बड़े मनोयोग से दर्शाया गया है, जो दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देता है। ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ एक ऐसा शो है जो इतिहास को मनोरंजन के साथ जोड़ता है। कहानी, अभिनय और प्रस्तुति, हर पहलू शानदार है। अगर आपको ऐतिहासिक किरदारों की कहानियां पसंद हैं, तो यह शो आपको जरूर पसंद आएगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement