Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. देवोलीना भट्टाचार्जी ने लगाई पीएम मोदी से गुहार, एक्ट्रेस के दोस्त की अमेरिका में गोली मारकर हुई हत्या और अब तक नहीं आया शव

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लगाई पीएम मोदी से गुहार, एक्ट्रेस के दोस्त की अमेरिका में गोली मारकर हुई हत्या और अब तक नहीं आया शव

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के एक दोस्त की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद उन्होंने शव को अमेरिका से वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से गुहार लगाई है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Mar 01, 2024 19:57 IST, Updated : Mar 01, 2024 19:57 IST
Devoleena Bhattacharjee - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Devoleena Bhattacharjee

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी की एक सोशल मीडिया पोस्ट लोगों को इमोशनल कर रही है। हाल ही में उनके दोस्त और डांसर अमरनाथ घोष की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब दोस्त के शव को अमेरिका से वापस लाने के लिए एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद मांगी है। 'साथ निभाना साथिया' और 'दिल दियां गल्लां' की अभिनेत्री ने शुक्रवार को एक्स पर कोलकाता के अपने दोस्त के बारे में एक लंबा नोट लिखा। दोस्त की मंगलवार शाम को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इमोशनल है ये पोस्ट 

इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है. "मेरे दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका के सेंट लुइस अकादमी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह परिवार में अकेला था। उसकी मां की तीन साल पहले मौत हो गई थी, पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। खैर, आरोपियों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। उसके कुछ दोस्तों के अलावा उसके परिवार में कोई नहीं है। वह कोलकाता से था।''

भारतीय दूतावास से लगाई गुहार

अपने दोस्त के बारे में आगे देवोलीना ने लिखा, "वह बेहतरीन डांसर था, पीएचडी कर रहा था। शाम की सैर करने निकला था कि अचानक एक अज्ञात शख्स ने उसे गोली मार दी।" उन्होंने अपनी अपील के साथ नोट को समाप्त किया: "अमेरिका में कुछ दोस्त शव लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है। भारतीय दूतावास, कृपया इसे देखें। कम से कम हमें उसकी हत्या का कारण पता होना चाहिए।"

बीते महीनों में हो चुकीं इतनी मौतें

इस साल शुरू हुए हमलों की एक चैन से पूरे अमेरिका में भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर ध्यान गया है। पिछले कुछ महीनों में कम से कम पांच की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें- 

करीना कपूर खान रेड बैकलेस गाउन में ढा रहीं कहर, दिलजीत दोसांझ की बाहों में दिया पोज

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में रिहाना के हैवी लगेज को देख आप भी हैं दंग? सिंगर ने दिया मजेदार जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement