Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. BB 19: पूरा घर टूट पड़ा लेकिन गलत फैसले के बाद भी नहीं डिगी कंटेस्टेंट्स, अमाल ने तोड़ दी प्लेट, कैप्टनसी टास्क में कटा हंगामा

BB 19: पूरा घर टूट पड़ा लेकिन गलत फैसले के बाद भी नहीं डिगी कंटेस्टेंट्स, अमाल ने तोड़ दी प्लेट, कैप्टनसी टास्क में कटा हंगामा

बिग बॉस-19 में गुरुवार को कैप्टनसी टास्क के दौरान खूब हंगामा मचा। यहां अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट की खाने की प्लेट छीनकर तोड़ डाली।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 16, 2025 10:58 pm IST, Updated : Oct 16, 2025 10:58 pm IST
Amaal Malik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JIOHOTSTAR अमाल मलिक

बिग बॉस 19 का ताजा एपिसोड गुस्से और झगड़ों से भरपूर रहा। यहां गुरुवार के एपिसोड में कैप्टनसी के टास्क में ऐसा बवाल मचा कि फरहाना भट्ट विलेन बन गईं। इतना ही नहीं फरहाना पर पूरे घर से मलालतें दे डालीं। इसके बाद भी फरहाना अपने फैसले पर टिकी रहीं। अमाल मलिक ने उनकी खाने की प्लेट भी छीनकर तोड़ दी। 

घर से आई थी चिट्ठियां

एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से हुई, जहां सभी प्रतियोगियों को उनके परिवारों से पत्र मिले। दूसरी ओर जो व्यक्ति कैप्टेंसी टास्क जीतना चाहता है, उसे दूसरों की चिट्ठियां फाड़नी होंगी। इस मामले में फरहाना भट्ट को नीलम गिरी की चिट्ठी मिली और उन्होंने उसे फाड़ने का फैसला किया। इसके बाद शुरू हुआ विवाद अमाल के अति-प्रतिक्रिया के साथ समाप्त हुआ।

नीलम गिरी फूट-फूट कर रो पड़ीं

'चिट्ठी आई है' टास्क में प्रतियोगियों के पास दो विकल्प थे, या तो चिट्ठी उसके असली मालिक को लौटा दें और कप्तानी की दौड़ से बाहर हो जाएं, या उसे नष्ट करके प्रतियोगिता में बने रहें। इसलिए, फरहाना ने कप्तानी की दौड़ में बने रहने का फैसला किया और नीलम की चिट्ठी को फाड़कर नष्ट कर दिया। नीलम फिर फरहाना से कहती हैं कि वह उनकी चिट्ठी नष्ट न करें। अभिनेत्री विनती करती हैं, 'कृपया ऐसा न करें!' लेकिन फरहाना बिना किसी हिचकिचाहट के चिट्ठी को श्रेडर में डालने लगती हैं। यह देखकर नीलम पूरी तरह से टूट गईं और बेकाबू होकर रोने लगीं।

घर के सदस्य फरहाना भट्ट पर चिल्लाते हैं

दूसरी ओर, फरहाना अपना बचाव करते हुए कहती हैं, 'हर किसी को अपनी मर्ज़ी से काम करने का अधिकार होता है।' स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब तान्या मित्तल लिविंग रूम में आती हैं जहां फरहाना बैठी हैं। वह गुस्से में उनसे पूछती हैं, 'तुम्हें इस सब से क्या मिला?' कुणिका ने भी उनसे सवाल किया और पूछा कि यह कैसी दुश्मनी है।

अमाल ने फरहाना का खाना फेंक दिया

बाद में, जब फरहाना खाने की मेज़ पर अकेली बैठी खाना खा रही थी, अमाल आया और उससे कहा, 'कुछ तो शर्म करो।' जिस पर अभिनेत्री ने कहा, 'मैं करूंगी, लेकिन तभी जब मेरा मन करेगा।' इस जवाब से भड़के अमाल ने न सिर्फ़ अपना आपा खो दिया, बल्कि फरहाना के सामने सारा खाना और पानी भी फेंक दिया। उसने अपनी प्लेट भी तोड़ दी। अब देखना यह है कि क्या घर के नए कप्तान के साथ यह सब फरहाना के पक्ष में होगा, या फिर वह अपने दोस्त बसीर अली समेत सभी के सामने घिर जाएंगी।

ये भी पढ़ें- चलते शो में महिला ने लिया ऐसा फैसला, फूट पड़े लोगों के आंसू, अब वीडियो में हिना खान-सोनाली बेंद्रे की भी आंखें नम

भोजपुरी ग्लैमर की क्वीन है सीमा सिंह, चिराग पासवान की पार्टी से लड़ेंगी चुनाव

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement