Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कैंसर के खौफ से निडर जी रहीं एक्ट्रेस, जानलेवा बीमारी भी नहीं रोक पाई सपने

कैंसर के खौफ से निडर जी रहीं एक्ट्रेस, जानलेवा बीमारी भी नहीं रोक पाई सपने

इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत टीवी से करने वाली 37 साल की यह एक्ट्रेस 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार के लिए भी जानी जाती हैं। छोटे पर्दे पर आदर्श बहू बन मशहूर हुई ये हीरोइन इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 19, 2025 21:01 IST, Updated : May 19, 2025 21:01 IST
Hina Khan
Image Source : INSTAGRAM हिना खान

टीवी की संस्कारी बहू से लेकर कान्स में अपने फैशन सेंस से चर्चा में रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हिना खान हैं। हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुकी हिना भारतीय टेलीवीजन में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली टीवी अभिनेत्रियों में से एक है, जिन्होंने साल 2009 में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस शो में अक्षरा का किरदार निभा हिना खान घर-घर मशहूर हो गईं। जबरदस्त नेम फेम हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने राजन शाही के सीरियल को 2016 में अलविदा कह दिया और इसके बाद उन्होंने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' और खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में हिस्सा लिया था। हालांकि वह फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाईं। टीवी की सुपरस्टार हिना खान कैंसर से लड़ते हुए भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को बेखौफ होकर मैनेज कर रही हैं।

कैंसर से बेखौफ एक्ट्रेस पूरे कर रही सपने

हिना खान ने जब गुरुवार (5 सितंबर) शाम इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है, जिसके बाद भी एक्ट्रेस अपने काम को पूरी ईमानदारी से कर रही हैं और कैंसर के लिए कीमोथेरेपी भी ले रही हैं। एक्ट्रेस की हिम्मत देखने के बाद से फैंस उन्हें शेरनी बुलाने लगे। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने साउथ कोरिया ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हिना की लेटेस्ट पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं। लेकिन खास बात यह है कि कैंसर से जूझ रही हिना ने एक खुशखबरी भी दी है। जी हां, उन्होंने बताया कि वह अपना हर सपना पूरा कर रही हैं। हिना ने पोस्ट में बताया था कि 'कोरिया टूरिज्म' के एंबेसडर के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया है। टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान बीते कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं और कीमोथेरेपी ले रही हैं। हिना खान 11 साल से रॉकी जायसवाल संग रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है। इस मुश्किल घड़ी में हिना खान की देखभाल भी उनके बॉयफ्रेंड रॉकी कर रहे हैं।

किरदार बने हिट करियर की वजह

वहीं 2018 में हिना खान ने 'कसौटी जिंदगी' से छोटे पर्दे पर धामकेदार कमबैक कर तहलका मचा दिया और साबित कर दिया कि टीवी सुपरस्टार असल में कौन है। इसमें वह कोमोलिका के किरदार में नजर आईं और इसके बाद वह एकता कपूर के सबसे चर्चित सुपरनेचुरल शो 'नागिन' में दिखीं, जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में एंट्री करने का फैसला किया और फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड में कदम रखा। फ्लॉप फिल्म करियर के बाद हिना खान ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement