Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'मेकर्स मुझे कास्ट करने से...', टीवी की धाकड़ एक्ट्रेस की कैंसर के बाद बढ़ी मुश्किलें, खुलकर बताया अपना दर्द

'मेकर्स मुझे कास्ट करने से...', टीवी की धाकड़ एक्ट्रेस की कैंसर के बाद बढ़ी मुश्किलें, खुलकर बताया अपना दर्द

ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा करने के एक साल बाद काम पर लौटीं हिना खान की मुश्किलें तब बढ़ गई थी जब इंडस्ट्री में उनके साथ कोई भी काम नहीं करना चाहता था। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अब वह 'पति पत्नी और पंगा' से एक बार फिर खुद को साबित करना चाहती हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 10, 2025 05:30 pm IST, Updated : Aug 10, 2025 05:30 pm IST
hina khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@REALHINAKHAN हिना खान

मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान जो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा करने के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, जिसके एक साल बाद वह काम पर फिर से लौटी हैं और अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। टीवी के इस नए रियलिटी शो को मुनव्वर फारूकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर हिना खान का एक इमोशनल वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने पति की तारीफ करते दिख रही थीं। अब कैंसर से जूझ रहीं इस एक्ट्रेस ने टीवी पर कमबैक किया है, लेकिन इस बीच उन्होंने एक नया खुलासा किया है कि कैंसर ट्रीटमेंट के बाद इंडस्ट्री में कोई भी उनके साथ काम करने को राजी नहीं थी, जिस वजह से वह बहुत परेशान हुई थी।

कैंसर की वजह से बिगड़ा करियर का ग्राफ

हिना खान ने पीटीआई को बताया, 'ब्रेस्ट कैंसर के खुलासे के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम करना चाहती हूं। किसी ने मुझसे सीधे तौर पर यह नहीं कहा है कि आप अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं... लेकिन मुझे अब लगता है कि शायद लोग सही थे जो मेरे साथ काम करने में उस वक्त हिचकिचा रहे थे।' हिना ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है और उम्मीद है कि 'पति पत्नी और पंगा' से कमबैक कर वह एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीमारी की वजह से उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से पीछे हटना पड़ा था। इतना ही नहीं मजबूरी में कई ऑफर्स भी ठुकराने पड़े थे। साथ ही हिना ने यह भी कहा कि उन्हें उनके प्रति लोगों की सोच को बदलने की जरूरत है, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।

इंडस्ट्री में काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

हिना ने आगे कहा कि 'पति पत्नी और पंगा' करने का उनका फैसला बिल्कुल सही है क्योंकि वह यह देखना चाहती है कि क्या अब भी एक्ट्रेस का शरीर उनका साथ दे सकता है। एक्ट्रेस ने उस वक्त को याद किया जब उन्हें काम मिलने बंद हो गए थे। उन्होंने कहा, 'मैं कोई भी काम करने को तैयार हूं, चाहे वह डिजिटल शो हो या कुछ और मैं कोई ज्यादा फीस नहीं लूंगी। अगर मुझे फिल्मों में कुछ भी ऑफर किया जाता है और अगर वे मुझे इसके लायक समझते हैं तो मैं वो काम जरूर करूंगी।' हिना ने यह भी खुलासा किया है कि वह फिल्म या किसी भी ओटीटी प्रोजेक्ट पर एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाना चाहती हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement