Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बालों को इधर-उधर गिरते देख टूटी हिम्मत तो मुंडवा लिया सिर, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने बयां किया अपना दर्द

बालों को इधर-उधर गिरते देख टूटी हिम्मत तो मुंडवा लिया सिर, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने बयां किया अपना दर्द

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसी बीच उन्होंने बीते दिनों अपना सिर मुंडवा लिया। अब हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि बालों को इधर-उधर गिरते देख उनकी हिम्मत टूट रही थी, ऐसे में उन्होंने खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग रखने के लिए अपने बाल मुंडवा लिए।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Aug 02, 2024 10:29 IST, Updated : Aug 02, 2024 11:07 IST
Hina Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM हिना खान ने बयां किया अपना दर्द

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं। हालांकि वह हिम्मत से आगे बढ़ रही हैं और इस खतरनाक बीमारी से डटकर मुकाबला कर रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग रखने के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में जानकर आप सब हौरान हो जाएंगे। ये तो आप सब जानते हैं कि हिना का बीते दिनों कीमोथेरेपी हुआ था, जिससे पहले उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे। हालांकि कीमोथेरेपी के बाद जब उन्होंने देखा कि तकिये से लेकर हर जगह सिर्फ बाल ही बाल नजर आ रहे हैं तो उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया। वहीं अब हाल ही में हिना खान ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने सिर मुंडवाने का दर्द बयां किया है।

हिना खान ने खुद को टूटने से यूं बचाया

हिना खान ने जो वीडियो शोयर किया है उसमें उन्होंने अपने सिर मुंडवाने का पूरा प्रोसेस दिखाया है। इसके साथ ही वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया है कि इस पूरे ट्रीटमेंट के दौरान उनका मेंटली स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है। क्योंकि कैंसर के इलाज के दौरान बाल तेजी से झड़ते हैं और अगर वो अपने बालों को इधर-उधर गिरते देखतीं तो उनकी हिम्मत टूटती, इसलिए उन्होंने दिल पर पत्थर रखकर ये फैसला लिया। हिना खान ने वीडियो में दिखाया है कि कैसे सिर पर हाथ फेरते ही उनके ढेर सारे बाल निकल रहे हैं। इस दर्द का सामना करने के लिए उन्होंने वो कदम पहले ही उठा लिया, जो उनके कंट्रोल में है। ऐसे में उन्होंने खुद ही ट्रिमर से अपने सारे बाल काट दिए। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि अब वह अपने बाल्ड लुक को खूबसूरती से दिखाएंगी और जब जरूरत होगी विग भी लगाएंगी।

हिना ने वीडियो में दिया खास मैसेज

वहीं वीडियो के आखिर में हिना ने उन लोगों को संदेश भी दिया है, खासकर महिलाएं जो इस दर्द से गुजर रही हैं।उन्होंने कहा कि हम अगर खुद को स्वीकार करेंगे तो जंग में जीत हमारी ही होगी। इस दौरान हिना इमोशनल भी हुईंष अब फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख  उन्हें चैंपियन बताते हुए उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं हिना के इस वीडियो पर जूही परमार, शरद मल्होत्रा जैसे सेलेब्स उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement