Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जैस्मीन भसीन-एली गोनी की शादी हुई पक्की, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा कब बजेगी शहनाई

जैस्मीन भसीन-एली गोनी की शादी हुई पक्की, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा कब बजेगी शहनाई

'बिग बॉस 14' में अपने प्यार का इजहार करने वाले एली गोनी और जैस्मीन भसीन से हाल ही में दिवाली पार्टी में एक दोस्त ने उनकी शादी के बारे में पूछा। जहां टीवी एक्ट्रेस की मां ने इस सवाल का जवबा देते हुए कपल की शादी के बारे में खास जानकारी शेयर की है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 09, 2024 16:47 IST, Updated : Nov 09, 2024 16:47 IST
Jasmin Bhasin and Aly Goni- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM जैस्मीन भसीन-एली गोनी की शादी

जैस्मीन भसीन और एली गोनी जो टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। दोनों 'बिग बॉस 14' में मिले और फिर नेशनल टेलीविजन पर एक साथ अपने प्यार का इजहार कर सभी को हैरान कर दिया। तब से यह कपल एक-दूसरे के साथ बहुती ही खास बॉन्ड शेयर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी रोमांटिक फोटोज-वीडियो शेयर करते रहते हैं। जैस्मीन और एली के परिवार वाले ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। वे सभी जल्द ही इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। शोबिज के स्टार कपल जैस्मीन भसीन और एली गोनी की शादी को लेकर खास अपडेट सामने आ चुकी है।

जैस्मीन भसीन-एली गोनी की शादी की तारीख

कृष्णा मुखर्जी के हालिया व्लॉग में दिवाली बैश में जैस्मीन भसीन और एली गोनी अपने परिवार के साथ नजर आए। जहां एली से पूछा गया कि क्या वह अगले साल जैस्मीन से शादी करेंगे। 'ये है मोहब्बतें' स्टार कृष्णा ने कंफर्म करते हुए एक्ट्रेस से पूछा तो उन्होंने कहा, 'हां, अगले साल होगी।' इसके अलावा, जब जैस्मीन की मां जो वहां उनके साथ बैठी थीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या ये कपल अगले साल शादी करने वाले हैं तो जैस्मीन की मां ने कहा, 'बिलकुल। मैं तो कहती हूं आज ही कर लो शादी। मेरी छुट्टी भी है।' जैसे ही जैस्मीन और मौजूद अन्य लोग हंसी के ठहाके लगाने लगे, एली ने तुरंत जवाब दिया और कहा, 'अच्छा आपकी छुट्टी के लिए मैं शादी कर लूं।'

जैस्मीन-एली की शादी हुई पक्की

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि जैस्मिन और अली दोनों ही अपनी शादी के बारे में खुलकर बात करते हैं। जब भी किसी ने इस विषय पर कपल से बात की, तो उन्होंने हमेशा कहा कि वे शादी के बारे में सोच रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं। भारती सिंह के साथ पॉडकास्ट पर एली ने जैस्मीन भसीन की खूब तारीफ की थी और कहा था कि वह एक ऐसी लड़की है जो हमेशा परिवार को साथ लेकर चलती है। जैस्मीन भसीन की मां ने खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी बेटी एली गोनी से 2025 में शादी करने वाली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement