Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. IIT खड़गपुर से की पढ़ाई, लेकिन बन गया फेमस एक्टर, फिर 185वीं रैंक लाकर क्रैक की UPSC परीक्षा और बन गए IPS ऑफिसर

IIT खड़गपुर से की पढ़ाई, लेकिन बन गया फेमस एक्टर, फिर 185वीं रैंक लाकर क्रैक की UPSC परीक्षा और बन गए IPS ऑफिसर

पहले आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की, फिर एक्टिंग का कीड़ा जगा और मुंबई आकर टीवी इंडस्ट्री का नामी एक्टर बन गया, लेकिन नसीब में कुछ और ही लिखा था। यहां पहुंचकर एक्टर मंजिल बदल गई और अब यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बन गया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 24, 2025 8:51 IST, Updated : May 24, 2025 8:51 IST
Abhay Daga
Image Source : X अभय डागा।

मनोरंजन की दुनिया अक्सर ऐसे चेहरों को देखती है जो स्क्रीन पर चमकते हैं और कई सुपरस्टार बनकर लोगों के दिलों में उतर जाते हैं तो फिर ऐसे भी होते हैं जो गुमनामी में खो जाते हैं। आज हम एक ऐसे एक्टर की बात कर रहे हैं, जो एक्टिंग से दूर होकर भी गुमनामी में नहीं खोएगा। ये कहानी है अभय डागा की, जो औरों से बिलकुल अलग है। यह एक ऐसे अभिनेता की कहानी है जिसने ग्लैमर की दुनिया से निकलकर भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC में 185वीं रैंक हासिल की है और आईपीएस अधिकारी बन गए।

स्टार प्लस से सिविल सर्विस तक की यात्रा

अभय डागा को टीवी दर्शक स्टार प्लस के लोकप्रिय ऐतिहासिक धारावाहिक ‘सिया के राम’ से जानते हैं, जहां उन्होंने एक प्रभावशाली भूमिका निभाई थी। लेकिन इस चमक-दमक के पीछे छिपा था एक ऐसा टैलेंटेड दिमाग जिसने IIT खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की थी और माइक्रोसॉफ्ट जैसी टेक दिग्गज कंपनी में साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ के रूप में काम करता था। IIT में पढ़ाई के दौरान, अभय का झुकाव थिएटर और एक्टिंग की तरफ हुआ। यहीं से शुरू हुआ उनका एक्टिंग सफर, जिसने उन्हें टीवी की दुनिया तक पहुंचाया। अभिनय के प्रति उनका जुनून इतना गहरा था कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कैमरे के सामने भी खुद को साबित किया।

टेक्नोलॉजी से राष्ट्रसेवा का सपना

लेकिन यहीं कहानी खत्म नहीं होती। एक कलाकार जिसने एक्टिंग की चमकदार दुनिया को चुना, उसने फिर से अपनी जिंदगी की पटकथा बदली और इस बार उनका लक्ष्य था सिविल सेवा। साल 2018 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया, जहां उन्होंने भारत में बढ़ती डिजिटल फ्रॉड की घटनाओं के खिलाफ साइबर सिक्योरिटी टीम का हिस्सा बनकर अहम योगदान दिया, लेकिन 2021 में उन्होंने सब कुछ पीछे छोड़ कर UPSC की कठिन राह चुनी। अभिनय और टेक्नोलॉजी के बाद यह उनके जीवन का तीसरा बड़ा मोड़ था।

ग्लैमर, ग्रिट और गवर्नेंस का मेल

सिर्फ दो साल की कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद, साल 2023 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी और पूरे देश में 185वीं रैंक हासिल की। अभय डागा की यह कहानी न केवल एक मनोरंजन प्रेमी दर्शक के लिए दिलचस्प है, बल्कि यह उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो सपनों के पीछे भागते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि मंज़िल कई रास्तों से पाई जा सकती है। जहां ज्यादातर लोग एक करियर चुनते हैं, वहीं अभय ने तीन जिंदगियां जीं-एक कलाकार के रूप में, एक टेक प्रोफेशनल के रूप में और अब एक सिविल सेवक के रूप में। फिलहाल अभय एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन फिल्मों में वापसी होगी या नहीं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। अभी अभय डागा को पोस्टिंग नहीं मिली है।  नवंबर 2024 में उनकी हैद्राबाद में ट्रेनिंग शुरू हुई और साल 2025 में उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला है, जबकि उनका होम कैडर महाराष्ट्र है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement