नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भव्य रूप, उद्घाटन से पहले देखें अंदर की शानदार तस्वीरें!
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भव्य रूप, उद्घाटन से पहले देखें अंदर की शानदार तस्वीरें!
Edited By: Shivendra Singh Published on: October 05, 2025 08:01 pm IST
Image Source : PTI
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह एयरपोर्ट देश के सबसे आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल हवाई अड्डों में से एक माना जा रहा है। टर्मिनल मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस हैं और मेट्रो स्टेशन पर सीधा चेक-इन, वन-अप एंड टू-एंड बैगेज फैसिलिटी जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।
Image Source : PTI
एयरपोर्ट का पहला रनवे पूरी तरह तैयार है, जबकि दूसरा रनवे अगले चार वर्षों में बनकर तैयार होगा। दोनों रनवे के लिए अलग-अलग टैक्सी-वे और 350 विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अटल सेतु से कोस्टल रोड तक नई सड़क बनाई जा रही है और मेट्रो लाइन 8 जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा वॉटर टैक्सी सेवा भी शुरू की जाएगी।
Image Source : PTI
एयरपोर्ट बनाते वक्त पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। एयरपोर्ट हरित ऊर्जा और जल संरक्षण के उपायों से लैस है। टर्मिनल में डिजिटल आर्ट के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक मिलेगी, जबकि संचालन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल होगा।
Image Source : PTI
इस परियोजना पर कुल 19,600 करोड़ रुपये का खर्च आया है। सिडको ने भूमि विकास के लिए 3500 करोड़ रुपये इन्वेस्टेमेंट किए हैं। यह एयरपोर्ट मुंबई महानगर क्षेत्र की हवाई यातायात क्षमता को दोगुना कर देगा।
Image Source : Video posted on X by @gautam_adani
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एयरपोर्ट को इसे बनाने वाले सभी लोगों को समर्पित किया है। उनके बेटे जीत अदाणी ने कहा कि यह निर्माण सिर्फ कंक्रीट से नहीं, बल्कि मेहनत से तैयार हुआ है। गौतम अदाणी ने भी इस भावना को शेयर करते हुए कहा कि हर वो हाथ जिसने इसे बनाया और हर वो दिल जिसने इसे संजोया, यही इस एयरपोर्ट की असली रचना है।