Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. OTT पर देखें ये बेहतरीन साउथ लीगल ड्रामा फिल्में, देखकर समझ आ जाएगा कानून

OTT पर देखें ये बेहतरीन साउथ लीगल ड्रामा फिल्में, देखकर समझ आ जाएगा कानून

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: April 14, 2025 16:13 IST
  • अगर आप एक्शन, रोमांस, हॉरर और कॉमेडी के अलावा ओटीटी पर कुछ नया देखने चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हम आपको साउथ की कुछ ऐसी बेहतरीन लीगल ड्रामा के बारे में बताएंगे, जिन्हें देख मजा आ जाएगा। ये क्राइम लॉ पर बनीं मूवीज एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कानून समझने में मदद करेंगी।
    Image Source : Design.Photo
    अगर आप एक्शन, रोमांस, हॉरर और कॉमेडी के अलावा ओटीटी पर कुछ नया देखने चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हम आपको साउथ की कुछ ऐसी बेहतरीन लीगल ड्रामा के बारे में बताएंगे, जिन्हें देख मजा आ जाएगा। ये क्राइम लॉ पर बनीं मूवीज एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कानून समझने में मदद करेंगी।
  • अगर आपको नानी की 'अदालत' पसंद आई है तो हम आपको इसी तरह की कुछ शानदार लीगल ड्रामा फिल्मों के नाम बताने वाले हैं। इन बेस्ट कोर्टरूम ड्रामा को लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू भी मिले हैं। अगर आप भी कानूनी लड़ाई और कोर्ट में होने वाली तीखी बहस देखना चाहते हैं तो ये 6  कोर्टरूम ड्रामा आप अल-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
    Image Source : Instagram
    अगर आपको नानी की 'अदालत' पसंद आई है तो हम आपको इसी तरह की कुछ शानदार लीगल ड्रामा फिल्मों के नाम बताने वाले हैं। इन बेस्ट कोर्टरूम ड्रामा को लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू भी मिले हैं। अगर आप भी कानूनी लड़ाई और कोर्ट में होने वाली तीखी बहस देखना चाहते हैं तो ये 6 कोर्टरूम ड्रामा आप अल-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
  • 10 करोड़ में बनी ये फिल्म 'कोर्ट: स्टेट वर्सेस ए नोबडी' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। तेलुगु भाषा में बनी ये लो बजट की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म साल 2025 में होली के मौके पर आई थी। इसमें प्रियदर्शी पुलिकोंडा लीड रोल रोल में नजर आए थे। इसका डायरेक्शन राम जगदीश ने किया है। इस धांसू फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
    Image Source : Instagram
    10 करोड़ में बनी ये फिल्म 'कोर्ट: स्टेट वर्सेस ए नोबडी' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। तेलुगु भाषा में बनी ये लो बजट की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म साल 2025 में होली के मौके पर आई थी। इसमें प्रियदर्शी पुलिकोंडा लीड रोल रोल में नजर आए थे। इसका डायरेक्शन राम जगदीश ने किया है। इस धांसू फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
  • मोहनलाल, प्रियामणि और अनस्वरा राजन की 'नेरू' जियोहॉटस्टार की सबसे बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा फिल्मों में से एक है। 'नेरू' भी जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित एक मलयालम कोर्टरूम ड्रामा है। यह फिल्म सारा नाम के एक अंधी लड़की की कहानी है, जिसका घर में बलात्कार होता है।
    Image Source : Instagram
    मोहनलाल, प्रियामणि और अनस्वरा राजन की 'नेरू' जियोहॉटस्टार की सबसे बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा फिल्मों में से एक है। 'नेरू' भी जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित एक मलयालम कोर्टरूम ड्रामा है। यह फिल्म सारा नाम के एक अंधी लड़की की कहानी है, जिसका घर में बलात्कार होता है।
  • 'जय भीम' में सूर्या, लिजोमोल जोस और मणिकंदन हैं। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ये 2021 में रिलीज हुई तमिल लीगल ड्रामा है, जिसका निर्देशन टी.जे. ज्ञानवेल ने किया है। 1993 में सेट, यह इरुला जनजाति के एक व्यक्ति राजकन्नू की कहानी है जिस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया जाता है और पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो जाती है। उसकी पत्नी सेंगेनी वकील चंद्रू की मदद से न्याय की मांग करती है।
    Image Source : Instagram
    'जय भीम' में सूर्या, लिजोमोल जोस और मणिकंदन हैं। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ये 2021 में रिलीज हुई तमिल लीगल ड्रामा है, जिसका निर्देशन टी.जे. ज्ञानवेल ने किया है। 1993 में सेट, यह इरुला जनजाति के एक व्यक्ति राजकन्नू की कहानी है जिस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया जाता है और पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो जाती है। उसकी पत्नी सेंगेनी वकील चंद्रू की मदद से न्याय की मांग करती है।
  • इस लिस्ट में टोविनो थॉमस और कीर्ति सुरेश की 'वाशी' का नाम भी शामिल है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं। 'वाशी' बेस्ट मलयालम कानूनी ड्रामा में से एक है और इसे विष्णु जी. राघव ने निर्देशित किया था। कहानी अधिवक्ता एबिन और माधवी के इर्द-गिर्द घूमती है जो प्यार में पड़ जाते हैं और शादी कर लेते हैं। बाद में वे खुद को IPC 375 और IPC 417 से जुड़े बलात्कार के मामले में विपरीत पक्षों पर पाते हैं। कानूनी लड़ाई उनके रिश्ते को खराब कर देती है।
    Image Source : X
    इस लिस्ट में टोविनो थॉमस और कीर्ति सुरेश की 'वाशी' का नाम भी शामिल है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं। 'वाशी' बेस्ट मलयालम कानूनी ड्रामा में से एक है और इसे विष्णु जी. राघव ने निर्देशित किया था। कहानी अधिवक्ता एबिन और माधवी के इर्द-गिर्द घूमती है जो प्यार में पड़ जाते हैं और शादी कर लेते हैं। बाद में वे खुद को IPC 375 और IPC 417 से जुड़े बलात्कार के मामले में विपरीत पक्षों पर पाते हैं। कानूनी लड़ाई उनके रिश्ते को खराब कर देती है।
  • 'जन गण मन' में पृथ्वीराज सुकुमारन, सूरज वेंजरामूडु और पसुपति राज डिजो जोस एंटनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। प्रो. सबा मरियम की संदिग्ध मौत के बाद छात्र विरोध प्रदर्शन शुरू करते हैं। वहीं एसीपी सज्जन कुमार संदिग्धों को गिरफ्तार करते हैं और एक मुठभेड़ में उन्हें मार देते हैं। ये कोर्ट ड्रामा नेटफ्लिक्स पर है।
    Image Source : X
    'जन गण मन' में पृथ्वीराज सुकुमारन, सूरज वेंजरामूडु और पसुपति राज डिजो जोस एंटनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। प्रो. सबा मरियम की संदिग्ध मौत के बाद छात्र विरोध प्रदर्शन शुरू करते हैं। वहीं एसीपी सज्जन कुमार संदिग्धों को गिरफ्तार करते हैं और एक मुठभेड़ में उन्हें मार देते हैं। ये कोर्ट ड्रामा नेटफ्लिक्स पर है।
  • 'निरकोंडा पारवई' में अजित कुमार, श्रद्धा श्रीनाथ, अभिरामी वेंकटचलम और एंड्रिया तारियांग हैं। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं। क्या आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक देखी है? तो आपको इसका रीमेक भी जरूर देखना चाहिए। निरकोंडा पारवई एच. विनोथ द्वारा निर्देशित एक तमिल कानूनी ड्रामा है। फिल्म में, मीरा, फमिथा और एंड्रिया को यौन उत्पीड़न का विरोध करने के बाद आदिक और उसके दोस्तों द्वारा परेशान किया जाता है। जब मीरा शिकायत दर्ज कराती है तो आदिक उसे गिरफ्तार करवाकर जवाबी कार्रवाई करता है।
    Image Source : Instagram
    'निरकोंडा पारवई' में अजित कुमार, श्रद्धा श्रीनाथ, अभिरामी वेंकटचलम और एंड्रिया तारियांग हैं। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं। क्या आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक देखी है? तो आपको इसका रीमेक भी जरूर देखना चाहिए। निरकोंडा पारवई एच. विनोथ द्वारा निर्देशित एक तमिल कानूनी ड्रामा है। फिल्म में, मीरा, फमिथा और एंड्रिया को यौन उत्पीड़न का विरोध करने के बाद आदिक और उसके दोस्तों द्वारा परेशान किया जाता है। जब मीरा शिकायत दर्ज कराती है तो आदिक उसे गिरफ्तार करवाकर जवाबी कार्रवाई करता है।