-
Image Source : Instagram
पंचायत सीजन 4 की सफलता का जश्न मनाने के लिए, मेकर्स ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने पूरी कास्ट का हुलिया ही बदल दिया है। फुलेरा वासियों का नया फोटोशूट पोस्ट किया है, जिसमें शो के कलाकारों ने पिकलबॉल-थीम वाले आउटफिट पहने हुए हैं जो रेट्रो-स्पोर्टी वाइब्स दे रहा है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर 'पंचायत 4' की पूरी कास्ट का लुक चर्चा में है।
-
Image Source : Instagram
इसी बीच, 'पंचायत 4' के सचिव जी और रिंकी की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में प्राइम वीडियो की हिट सीरीज पंचायत सीजन 4 की पूरी का कास्ट का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है।
-
Image Source : Instagram
'पंचायत 4' के सचिव जी और रिंकी जो अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए मशहूर हैं। उनकी ये रोमांटिक और क्यूट फोटो लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इन तस्वीरों में दोनों को इस तरह साथ देख दर्शकों को बहुत खुशी हो रही है।
-
Image Source : Instagram
'पंचायत 4' के जितेंद्र कुमार और संविका इन खूबसूरत तस्वीरों में एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। कपल स्टाइलिश टेनिस कोर्ट सेटअप में बहुत ही कूल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।
-
Image Source : Instagram
मशहूर कपल सचिव जी और रिंकी के अलावा नीना गुप्ता का लुक भी लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। हालांकि, वह हमेशा ही अपने शानदार लुक से सभी को हैरान करती रहती हैं।
-
Image Source : Instagram
सिंपल से लुक में रहने वाले चंदन रॉय उर्फ विकास भी इन तस्वीरों में स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं।
-
Image Source : Instagram
'पंचायत 4' में बिनोद का किरदार निभाने वाले अशोक पाठक का लुक इन तस्वीरों में बहुत अलग लग रहा है। बता दें कि अशोक का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था।
-
Image Source : Instagram
पंचायत के दुर्गेश कुमार उर्फ बनराकस का सफर संघर्षों से भरा रहा है, जिन्हें इस किरदार से जबरदस्त नेम-फेम मिला है। इस तस्वीर में वह किसी कोच से कम नहीं लग रहे हैं।
-
Image Source : Instagram
पंचायत में क्रांति देवी का रोल प्ले करने वाली सुनीता राजवार भले ऑन स्क्रीन सिंपल लुक में नजर आती हैं, लेकिन वह रियल लाइफ में बहुत स्टाइलिश हैं।