-
Image Source : Instagram/@duttsanjay
बॉलीवुड स्टारकिड्स को लेकर हमेशा लोगों के मन में एक धारणा होती है कि ये स्टारकिड भी अपने माता-पिता की तरह आगे चलकर फिल्मों का रास्ता चुनेंगे, लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टारकिड भी हैं जो अब भी फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। इनमें जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता से लेकर अक्षय कुमार के बेटे आरव तक के नाम शामिल हैं। इन्हीं में से एक संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त भी हैं।
-
Image Source : Instagram/@duttsanjay
त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। ऋचा का त्रिशाला को जन्म देने के कुछ साल बाद ही निधन हो गया था। ऋचा के निधन के बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया। रिया से अलग होने के बाद संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की, जो त्रिशाला से सिर्फ 10 साल बड़ी हैं।
-
Image Source : Instagram/@duttsanjay
संजय दत्त और मान्यता के 2 जुड़वा बच्चे हैं, जिनका नाम शाहरान और इकरा हैं। संजय एक तरफ जहां अपनी दूसरी फैमिली यानी मान्यता और बच्चों शाहरान और इकरा के साथ रहते हैं, वहीं त्रिशाला अपने पिता संजय दत्त से अलग न्यूयॉर्क में रहती हैं और उन्होंने फिल्मों से दूर रहकर नौकरी करने का रास्ता चुना है।
-
Image Source : Instagram/@duttsanjay
संजय दत्त और ऋचा शर्मा की शादी 1987 में हुई थी और 1988 में त्रिशाला का जन्म हुआ। दुर्भाग्यवश, त्रिशाला की जिंदगी की शुरुआत ही एक बड़े दुख के साथ हुई। जब वह 8 साल की थीं, तब उनकी मां ऋचा का ब्रेन ट्यूमर के चलते निधन हो गया और दूसरी तरफ संजय दत्त भी मुंबई ब्लास्ट के चलते कानूनी मुश्किलों में फंसे थे, ऐसे में त्रिशाला पिता के होते हुए अकेली रह गईं।
-
Image Source : Instagram/@duttsanjay
त्रिशाला को उनके नाना-नानी अपने साथ अमेरिका ले गए और उन्होंने ही उनकी परवरिश की। त्रिशाला ने अपने नाना-नानी के साथ रहते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की। उनके पास लॉ की डिग्री है, जो उन्होंने न्यूयॉर्क से पूरी की है। त्रिशाला के पास क्रिमिनल जस्टिस में स्पेशलाइजेशन है।
-
Image Source : Instagram/@duttsanjay
बड़े बॉलीवुड स्टार्स सुनील दत्त और नरगिस दत्त की पोती और संजय दत्त की बेटी होते हुए भी त्रिशाला हमेशा बॉलीवुड से दूर ही रहीं। जबकि, वह खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी राह खुद चुनी।
-
Image Source : Instagram/@duttsanjay
त्रिशाला अब भी न्यूयॉर्क में रहती हैं और एक प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट के रूप में काम कर रही हैं। दरअसल, त्रिशाला ने कार एक्सीडेंट में अपने बॉयफ्रेंड को खो दिया था, जिसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा और वो काफी तनाव में रहने लगीं। ऐसे में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील और जरूरी विषय को अपने करियर के तौर पर चुन लिया।
-
Image Source : Instagram/@duttsanjay
त्रिशाला ने मेंटल हेल्थ का रास्ता चुना और अब लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करती हैं। त्रिशाला भले फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करती रहती हैं। त्रिशाला सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन उनका इंस्टाग्राम हैंडल प्राइवेट है, ऐसे में उनके पोस्ट सिर्फ वही लोग देख सकते हैं, जो उन्हें फॉलो करते हैं।