-
Image Source : Instagram
पीवीआर आईनॉक्स ने 7 मार्च से 13 मार्च, 2025 तक चलने वाले अपने महिला दिवस फिल्म महोत्सव के लिए एक रोमांचक लाइनअप का तैयार किया है। इसमें आलिया भट्ट, कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा की तीन दमदार फिल्मों को फिर से रिलीज किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य महिला प्रधान कहानियों का जश्न मनाना और क्लासिक फिल्मों का अनुभव देना है। इसके साथ ही तीन और दमदार फिल्में री-रिलीज हो रही हैं। इसी के साथ ही लिस्ट में 6 फिल्में री-रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
-
Image Source : Instagram
फैशन- मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की फिल्म 'फैशन' एक कल्ट-क्लैसिक फिल्म है। ये मॉडलिंग की दुनिया के काले सच को उजागर करती है। फिल्म जगमगाती दुनिया के पीछे छिपे स्ट्रगल्स को दिखाती है। फिल्म में कंगना और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही मॉडलिंग के शिखर पर पहुंचने के बाद फर्श पर पहुंचने की जर्नी को दिखा रही हैं।
-
Image Source : Instagram
रोड- अभय देओल अभिनीत देव बेनेगल की यह दृश्यात्मक रूप से अद्भुत फिल्म फिल्मों के जादू और साहस की भावना का जश्न मनाती है। फिल्म की कहानी जिंदगी के लिए नए उद्देश देती है।
-
Image Source : Instagram
लुटेरा- अगर आपने पहली बार ‘लुटेरा’ नहीं देखी है, तो अब आपके पास इसका जादू देखने का मौका है। विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित, इस दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा प्यार, विश्वासघात और लालसा की कहानी में हैं। ओ हेनरी की ‘द लास्ट लीफ’ से प्रेरित, यह फिल्म खूबसूरती से तैयार की गई है, जिसमें अमित त्रिवेदी का भावपूर्ण साउंडट्रैक है।
-
Image Source : Instagram
शादी में जरूर आना- राजकुमार राव और कृति खरबंदा प्यार, अरेंज मैरिज और दूसरे मौके के बारे में इस रोमांटिक ड्रामा में शानदार अभिनय कर रहे हैं। ‘शादी में जरूर आना’ भावनाओं का एक रोलरकोस्टर है, जिसमें रोमांस के साथ सामाजिक टिप्पणी का मिश्रण है।
-
Image Source : Instagram
क्वीन- कगंना रनौत की शानदार फिल्म 'क्वीन' भी री-रिलीज हो रही है। इस फिल्म में एक महिला की आजादी और खुलकर जिंदगी जीने की ललक को बखूबी दिखाया गया है। कंगना के किरदार की शादी टूट जाती है, लेकिन वो अकेले ही हनीमून मनाने जाती हैं। घर से कभी अकेले न निकलने वाली मासूस और अंडरकॉन्फिडेंट लड़की यूरोप में अकेले घूमती है और फिर खुद में नए जोश के संचार के साथ वापसी करती है।
-
Image Source : Instagram
हाईवे- आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की ये फिल्म इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म की कहानी दमदार है। कहानी में एक गुंडा, महाबीर और उसके आदमी होने वाली दुल्हन, वीरा का उसकी शादी से एक दिन पहले अपहरण करते हैं। शुरुआत में अपने अपहरणकर्ताओं से डरने वाली वीरा जल्द ही अपने जीवन में साहस और स्वतंत्रता का अनुभव करती है। वीरा के रोल में आलिया भट्ट हैं और रणदीप हुड्डा के किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आए हैं।