भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले 10 सालों में शानदार खेल दिखाया है, जिसकी एक बड़ी वजह टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी रही है, जिसमें काफी सुधार देखने को मिला है। वहीं हम आपको टेस्ट क्रिकेट में ऐसे 5 भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्होंने बतौर फील्डर अभी तक इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में पहले नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है जिन्होंने बल्लेबाजी में जहां अनगिनत रिकॉर्ड बनाने का काम किया तो वहीं फील्डिंग में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 163 मैचों में कुल 209 कैच पकड़े हैं।
Image Source : Getty
टेस्ट क्रिकेट में वीवीएस लक्ष्मण की गिनती स्लिप के बेहतरीन फील्डरों में की जाती है, जिसमें उन्होंने अपने खेल के दिनों में काफी शानदार कैच भी लपके हैं। लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 135 कैच पकड़े हैं।
Image Source : Getty
विराट कोहली जो मौजूदा समय के सबसे फिट फील्डरों में से एक हैं वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैचों में खेला है, जिसमें वह 121 कैच पकड़ने में कामयाब हुए हैं और उनके पास इस लिस्ट में आगे निकलने का अभी मौका भी है।
Image Source : Getty
सचिन तेंदुलकर जिनके नाम अभी भी टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनको तोड़ना लगभग नामुमकिन है। सचिन जहां टेस्ट में अब तक सिर्फ एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 200 मुकाबले खेलने में कामयाब हुए हैं तो वहीं उन्होंने एक फील्डर के तौर पर 115 कैच पकड़े हैं।
Image Source : Getty
सुनील गावस्कर जो अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ के तौर पर दिखे उनकी स्लिप में फील्डिंग भी काफी शानदार थी। सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 108 कैच पकड़े हैं।