Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: May 12, 2025 11:35 IST
  • भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा टेस्ट क्रिकेट में कभी भी आसान नहीं रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर रहती हैं। इंग्लैंड में स्विंग गेंदबाजी का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। भारतीय टीम के कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड में भी सभी को टेस्ट क्रिकेट में प्रभावित किया है। ऐसे में हम आपको उन 5 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं।
    Image Source : Getty
    भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा टेस्ट क्रिकेट में कभी भी आसान नहीं रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर रहती हैं। इंग्लैंड में स्विंग गेंदबाजी का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। भारतीय टीम के कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड में भी सभी को टेस्ट क्रिकेट में प्रभावित किया है। ऐसे में हम आपको उन 5 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं।
  • सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले हैं जिन्होंने सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले का दम दिखाया है। सचिन अपने टेस्ट करियर के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों के दौरान 51.73 के औसत से 2535 रन बनाएं हैं। वहीं सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
    Image Source : Getty
    सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले हैं जिन्होंने सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले का दम दिखाया है। सचिन अपने टेस्ट करियर के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों के दौरान 51.73 के औसत से 2535 रन बनाएं हैं। वहीं सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
  • सुनील गावस्कर जिनका टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक दबदबा देखने को मिला उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 38 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले। इस दौरान सुनील गावस्कर ने 67 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.20 के औसत से कुल 2483 रन बनाएं हैं। गावस्कर ने इस दौरान 4 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
    Image Source : Getty
    सुनील गावस्कर जिनका टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक दबदबा देखने को मिला उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 38 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले। इस दौरान सुनील गावस्कर ने 67 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.20 के औसत से कुल 2483 रन बनाएं हैं। गावस्कर ने इस दौरान 4 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा दौर में विराट कोहली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-5 प्लेयर्स में की जाती है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.36 के औसत से 1991 रन बनाएं हैं। कोहली के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।
    Image Source : Getty
    टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा दौर में विराट कोहली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-5 प्लेयर्स में की जाती है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.36 के औसत से 1991 रन बनाएं हैं। कोहली के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।
  • राहुल द्रविड़ ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी निभाई है। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 60.93 के औसत से कुल 1950 रन बनाएं हैं। द्रविड़ के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 7 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।
    Image Source : Getty
    राहुल द्रविड़ ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी निभाई है। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 60.93 के औसत से कुल 1950 रन बनाएं हैं। द्रविड़ के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 7 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।
  • इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम है, जिनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड देखने को मिलता है। विश्वनाथ ने 30 टेस्ट मैच अपने करियर के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 1880 रन बनाएं हैं। गुंडप्पा विश्वनाथ ने इस दौरान 4 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
    Image Source : Getty
    इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम है, जिनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड देखने को मिलता है। विश्वनाथ ने 30 टेस्ट मैच अपने करियर के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 1880 रन बनाएं हैं। गुंडप्पा विश्वनाथ ने इस दौरान 4 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।