विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत एक बार फिर से टेस्ट मुकाबले शुरू होने वाले हैं। टीमें इसकी तैयारी कर रही हैं। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि विश्व टेस्ट चैंपियननशिप के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज कौन से हैं। केवल एक ही बल्लेबाज इस लिस्ट में ऐसा है, जिसने छह हजार से अधिक रन बनाने का काम किया है।
Image Source : getty
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट हैं। उन्होंने 69 मैच इस टूर्नामेंट में खेलकर 6080 रन पूरे कर लिए हैं। वे छह हजार रन तक का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले और अकेले बल्लेबाज हैं। बाकी खिलाड़ी उनसे काफी पीछे हैं। इस टूर्नामेंट में जो रूट ने 21 शतक और 22 अर्धशतक अब तक लगा दिए हैं।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 55 मुकाबले खेलकर 4278 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ अब जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। पैट कमिंस की गैरहाजिरी में वे टीम की कप्तानी भी करेंगे। सीरीज इसी महीने 21 तारीख से शुरू हो रही है।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। मार्नस ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 53 मैच खेलकर 4225 रन बनाए हैं। मार्नस लाबुशेन ने इस दौरान एक शतक और 22 अर्धशतक लगाने का काम किया है। देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्क्वाड में एशेज सीरीज के लिए मार्नस लाबुशेन को शामिल किया जाता है।
Image Source : getty
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस मामले में नंबर चार पर हैं। बेन स्टोक्स ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 57 मुकाबले खेलकर 3616 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स पर भी नजरें रहेंगी कि वे कैसी कप्तानी करते हैं। स्टोक्स ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार ट्रेविस हेड की बात की जाए तो उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 52 मुकाबले खेलकर 3300 रन बनाने का काम किया है। इस दौरान ट्रेविस हेड ने आठ शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वे भी एशेज के दौरान खेलते हुए दिखाई देंगे।