शुभमन गिल बनाम विराट कोहली, 55 वनडे मैचों के बाद ऐसा है दोनों प्लेयर्स का बल्ले का रिकॉर्ड
शुभमन गिल बनाम विराट कोहली, 55 वनडे मैचों के बाद ऐसा है दोनों प्लेयर्स का बल्ले का रिकॉर्ड
Written By: Abhishek Pandey@anupandey29
Published : Oct 08, 2025 09:32 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 09:32 pm IST
Image Source : AP
शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान जब से नियुक्त किया गया है, उसके बाद से लगातार उनकी तुलना कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ देखने को मिल रही है। गिल के लिए वनडे में आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है, जिसमें उन्हें कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी खुद को साबित करने की एक बड़ी चुनौती रहेगी। शुभमन गिल ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में कुल 55 मैच खेले हैं, ऐसे में हम आपको गिल और विराट कोहली की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : AP
शुभमन गिल ने अभी तक वनडे में जहां कुल 55 मुकाबले खेले हैं तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 302 वनडे मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको शुभमन गिल और विराट कोहली का 55-55 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। शुभमन गिल ने 55 वनडे मैचों में 59.04 के औसत से अब तक कुल 2775 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 55 वनडे मैचों में 43.46 के औसत से 1956 रन बनाए थे।
Image Source : AP
शुभमन गिल का अभी तक वनडे और टेस्ट में बतौर बल्लेबाज काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 55 वनडे मैचों में खेलते हुए 15 अर्धशतकीय और 8 शतकीय पारियां खेली हैं। विराट कोहली ने 55 वनडे मैचों में 13 अर्धशतकीय और 5 शतकीय पारियां खेली थी।
Image Source : AP
शुभमन गिल जिनका वनडे में बतौर बल्लेबाज काफी आक्रामक रूप अब तक देखने को मिला है उनके बल्ले से 55 वनडे मैचों में कुल 313 चौके और 59 छक्के देखने को मिले हैं। विराट कोहली जिनकी गिनती वनडे क्रिकेट सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में की जाती है उन्होंने 55 वनडे मैचों में 186 चौके और 13 छक्के लगाए थे।
Image Source : AP
शुभमन गिल और विराट कोहली का वनडे में 55 मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो इस मामले में गिल आगे दिखाई देते हैं। गिल का अब तक वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रनों का है। वहीं विराट कोहली का 55 वनडे मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ स्कोर देखा जाए तो वह 118 रनों का था।
Image Source : AP
शुभमन गिल और विराट कोहली का 55 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट देखा जाए तो मौजूदा समय में काफी अहम हो गया है, उसमें गिल का स्ट्राइक रेट जहां 99.56 का है तो वहीं विराट कोहली का 55 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 81.94 का था।