Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में 3 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद आगजनी, पुलिस थाने को भीड़ ने घेरा

गुजरात में 3 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद आगजनी, पुलिस थाने को भीड़ ने घेरा

तीन साल की बच्ची के साथ रेप की घटना के बाद उमरगांव में भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। इलाके में पुलिस की तादाद बढ़ा दी गई है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 28, 2024 6:46 IST, Updated : Aug 28, 2024 7:12 IST
गुजरात में वलसाड में रेप की घटना के बाद आगजनी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात में वलसाड में रेप की घटना के बाद आगजनी

वलसाड: गुजरात में वलसाड जिले के उमरगांव में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान गुलाम मुस्तफा के रुप में हुई है। गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को  महाराष्ट्र के पालघर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

भीड़ ने गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की

इस घटना के बाद इलाके में माहौल गर्मा गया है। उमरगांव में भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। इलाके में पुलिस की तादाद बढ़ा दी गई है। फिलहाल हालात पुलिस के काबू में है। 

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला

वलसाड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ड्रॉ करणराज वाघेला ने उमरगांव पुलिस थाने के बाहर लोगों को समझाने की कोशिश करते नजर आए। लोगों का कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। एसपी ने भीड़ को बताया कि होम मिनिस्टर ने कहा है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। आरोपी को फांसी या उम्र कैद की सजा दिलाई जाएगी।

जानकारी के अनुसार, बच्ची के साथ दरिंदगी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भीड़ रात को ही पुलिस थाने को घेर लिया और इंसाफ की मांग करने लगे। भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की तो कुछ में आग भी लगा दी। पुलिस थाने के बाहर भीड़ नारेबाजी करने लगी।

रिपोर्ट- जितेंद्र पाटिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement