Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात: वेरावल की जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

गुजरात: वेरावल की जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जिला कोर्ट को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम एक्टिव हो गई। कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया। कई घंटों तक पूरे कोर्ट परिसर की जांच की गई।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 07, 2025 09:55 pm IST, Updated : Jul 07, 2025 10:02 pm IST
जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले स्थित वेरावल की एक अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी सोमवार को ईमेल के माध्यम से दी गई। हालांकि, बाद में जांच में यह एक अफवाह साबित हुई क्योंकि परिसर से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जैसे ही धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, अदालत परिसर के तीनों भवनों को तत्काल खाली करा लिया गया।

नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

गिर सोमनाथ के पुलिस उपाधीक्षक वी.आर.खेंगर ने कहा, ‘बम निरोधक दस्ते (BDDS) और श्वान दस्ते ने अदालत परिसर की गहन जांच की और किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मामले की आगे जांच की जा रही है।’

कई घंटों की जांच के बाद फिर से खोला गया कोर्ट परिसर

जांच में जुटे अधिकारियों ने कहा कि बीडीडीएस और श्वान दस्ते के द्वारा परिसर की जांच और आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान लगभग एक घंटे तक चला। इसके बाद अदालत परिसर को पुनः खोल दिया गया।

गुजरात हाई कोर्ट को भी मिली थी बम की धमकी

अधिकारियों ने कहा कि यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब करीब एक महीने पहले गुजरात उच्च न्यायालय को भी इसी तरह का फर्जी धमकी वाला ईमेल मिला था, जिससे न्यायालय का कामकाज प्रभावित हुआ था।

स्कूल और होटलों को भी मिल चुकी है धमकी

अधिकारियों के अनुसार, राज्य में स्कूलों, होटलों आदि को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियों की घटनाओं में हाल के दिनों में वृद्धि देखी गई है। शनिवार को वडोदरा शहर के एक होटल को भी इसी तरह का फर्जी ईमेल प्राप्त हुआ था। हाल ही में अहमदाबाद साइबर अपराध पुलिस ने चेन्नई के एक आईटी अभियंता को ऐसे 13 धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था। (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement