Friday, April 19, 2024
Advertisement

गुजरात में 14 महीने बाद 100 से कम कोरोना केस मिले, 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता नजर आ रहा है। इसी दिशा में एक राहत भरी खबर यह आई कि सोमवार को राज्य में करीब 14 महीनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या 100 से कम रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 28, 2021 22:37 IST
गुजरात में 14 महीने बाद 100 से कम कोरोना केस मिले, 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात में 14 महीने बाद 100 से कम कोरोना केस मिले, 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता नजर आ रहा है। इसी दिशा में एक राहत भरी खबर यह आई कि सोमवार को राज्य में करीब 14 महीनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या 100 से कम रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 के 96 नये मामले सामने आने से राज्य में सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,23,340 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,054 हो गई।

विभाग ने बताया कि दिन के दौरान 315 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 8,09,821 हो गई, राज्य में 3,465 उपचाराधीन मामले हैं। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह 98.36 प्रतिशत हो गई है। 

अहमदाबाद जिले में सबसे अधिक 21 नये मामले सामने आये, इसके बाद वडोदरा में 16 मामले, सूरत में 14, राजकोट में नौ और अहमरेली में छह नये मामले सामने आए। अहमदाबाद, छोटा उदयपुर और तापी जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई। 

विभाग ने कहा कि सोमवार को कुल 2,49,125 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया जिससे गुजरात में अभी तक लगाये गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 2,51,28,252 हो गई। 

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में सोमवार को कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आये जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,517 हो गई। 

अधिकारियों ने कहा कि 11 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10,474 हो गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement