Friday, July 26, 2024
Advertisement

गुजरात सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वलसाड के कलेक्टर IAS आयुष ओक को किया सस्पेंड, यहां जानें इसके पीछे का कारण

गुजरात की सरकार ने कथित पर हुए रूपयों के एक भूमि घोटाले के मामले में IAS आयुष ओक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि आयुष ओक ने अपने कार्यकाल में ऐसे कदम उठाए जिससे सरकार को नुकसान पहुंचा है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Adarsh Pandey Published on: June 10, 2024 22:50 IST
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रतीकात्मक फोटो

राज्य में भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक बड़ा एक्शन लिया है। एक भूमि घोटाला मामले में सरकार ने वलसाड के कलेक्टर IAS आयुष ओक को सस्पेंड कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि सूरत के कलेक्टर रहने के दौरान आयुष ओक ने सरकार को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने आयुष ओक को लैंड घोटाले में निलंबित किया गया है। इसके लिए सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है जिसमें पूरी जानकारी दी गई। आइए आपको बताते हैं कि उस आदेश में क्या लिखा है।

सरकार के आदेश में क्या लिखा है?

गुजरात सरकार ने वलसाड के कलेक्टर आयुष ओक को भूमि घोटाले में तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है। इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी किया है। उस आदेश में लिखा है कि, 'कलेक्टर IAS आयुष ओक के सूरत कार्यकाल (23 जून 2021 से 1 फरवरी 2024) के दौरान उनकी गंभीर लापरवाही के कारण राजस्व भूमि के मामले से निपटने के दौरान सरकारी खजाने को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा।'

आदेश में आगे लिखा है, 'अब इसलिए गुजरात सरकार अखिल भारतीय सेवा(IAS) के नियम 1969 के नियम 3 के Sub-Rule 1 के खंड A द्वारा प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए IAS आयुष ओक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करती है।'

गुजरात सरकार ने आदेश जारी कर वलसाड कलेक्टर को सस्पेंड किया

Image Source : INDIA TV
गुजरात सरकार ने आदेश जारी कर वलसाड कलेक्टर को सस्पेंड किया

ये भी पढ़ें-

गुजरात में अगले 48 घंटे में मॉनसून देगी दस्तक, भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मिलेगी राहत

गुजरात में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, 4 लोग घायल

गुजरात में भाजपा क्यों नहीं लगा पाई क्लीन-स्वीप की हैट्रिक? क्यों हारी बनासकांठा सीट? जानिए

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement