Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. अरमान मलिक की पत्नी पायल को मिल रही धमकियां, मानहानि का केस किया दायर

अरमान मलिक की पत्नी पायल को मिल रही धमकियां, मानहानि का केस किया दायर

अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक का एक फर्जी वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांस करते दिखाई दिए। वहीं जियो सिनेमा ने इस वीडियो को फर्जी बताया है और अब अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने ट्रोलर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 26, 2024 06:54 am IST, Updated : Jul 26, 2024 06:54 am IST
Payal Malik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पायल मलिक

'बिग बॉस ओटीटी 3' की एक्स कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। शो से जल्दी ही बाहर हो जाने वाली पायल ने उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है जो उन्हें और उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं। पायल मलिक ने 25 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो स्टेटमेंट पोस्ट किया है, जिसके बाद से हलचल मच गई है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है और उन्हें जल्द ही लीगल नोटिस भी मिल जाएगा।

पायल मलिक ने मानहानि का केस किया दायर

पायल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है वो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरमान मलिक की पत्नी पायल किसी वकील के ऑफिस में दिखाई दे रही हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए पोस्ट करते हुए बताया कि, 'मेरे परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। वैसे इस बात से मुझे कोई समस्या नहीं है जब कोई खूब नेण फेम कमा लेता है तो उसे ट्रोल्स का सामना करना ही पड़ता है, लेकिन अब तो हद हो गई है मुझे धमकियां मिल रही है। जो लोग मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है। इसलिए अब जो भी होगा आप खुद समझ लेना। आप सभी को जल्द ही नोटिस मिलेंगे।'

फर्जी है अरमान-कृतिका का ये वीडियो

जियो सिनेमा ने अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के फर्जी रोमांटिक वीडियो के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज कराया था। जियो सिनेमा ने एक बयान भी जारी किया था, जिसमें लिखा गया था कि वायरल किया जा रहा वीडियो फर्जी है और बिग बॉस ओटीटी के घर में ऐसी कोई चीज नहीं हुई है। लिखा, 'हमारी टीम इस क्लिप के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है और बिग बॉस ओटीटी और जियो सिनेमा के खिलाफ ऐसे अपमानजनक कॉन्टेंट बनाने और फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement