Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Gujarat News: अफेयर के शक में गुजरात के स्कूल टीचर ने खुद को और पत्नी को लगाई आग, दोनों की मौत

Gujarat News: अफेयर के शक में गुजरात के स्कूल टीचर ने खुद को और पत्नी को लगाई आग, दोनों की मौत

मयूरी ने अतीत में अपने वैवाहिक मनमुटाव के समाधान के लिए मदद मांगने के वास्ते हेल्पलाइन नंबर 181 पर फोन किया था। बार बार की लड़ाई के कारण यह त्रासदपूर्ण घटना घटी।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 10, 2022 22:52 IST
Police- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Police

Highlights

  • पति को था पत्नी के एक्सट्रामैरिटल अफेयर का संदेह
  • बार बार की लड़ाई के कारण घटी यह त्रासदपूर्ण घटना

Gujarat News: गुजरात में तापी जिले के वालोड शहर में एक तालुका पंचायत कार्यालय के अंदर मंगलवार को 30 वर्षीय एक स्कूल शिक्षक ने कथित रूप से स्वयं और अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वालोड थाने के उपनिरीक्षक नितिन पांचाल ने बताया कि सरकारी स्कूल के अध्यापक अमित पटेल और उनकी पत्नी मयूरी अक्सर झगड़ते थे क्योंकि अमित को संदेह था कि मयूरी का एक्सट्रामैरिटल अफेयर है।

मयूरी ने भागने की कोशिश की लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत

मयूरी तालुका पंचायत कार्यालय में मनरेगा शाखा में कंप्यूटर संचालक थी। पांचाल ने कहा, ‘‘मंगलवार सुबह को वालोड पंचायत परिसर में उसने (अमित ने) अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और पहले तल पर स्थित अपनी पत्नी के केबिन की ओर दौड़ा। उसने उसे गले लगाया और फिर लाइटर से आग जला दी। हालांकि उसने (मयूरी) ने भागने की कोशिश की लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

पति-पत्नी में होते थे झगड़े
अधिकारी ने कहा, ‘‘पटेल को संदेह था कि उसकी पत्नी का एक्सट्रामैरिटल अफेयर है। उसने (मयूरी ने) अतीत में अपने वैवाहिक मनमुटाव के समाधान के लिए मदद मांगने के वास्ते हेल्पलाइन नंबर 181 पर फोन किया था। बार बार की लड़ाई के कारण यह त्रासदपूर्ण घटना घटी।’’

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement