Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के लिए अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, 36 देश हो रहे शामिल; जानें पूरा कार्यक्रम

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के लिए अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, 36 देश हो रहे शामिल; जानें पूरा कार्यक्रम

गुजरात समिट के दौरान UAE के राष्ट्रपति नाहयान का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उम्मीद है कि नाहयान की इस दौरे के दौरान सोलर, हाइड्रोजन, ग्रिड कनेक्टिविटी और फूड पार्क पर एमओयू साइन हो सकता है। वहीं पीएम मोदी आज समिट से पहले दुनिया के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 09, 2024 6:48 IST, Updated : Jan 09, 2024 6:58 IST
pm modi- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद: वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का कल से आगाज होने जा रहा है। इस बार समिट में दुनिया के 36 देश शामिल हो रहे हैं इनमें से 18 देशों को गवर्नर और मंत्री समिट में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 15 से ज्यादा ग्लोबल सीईओ मौजूद रहेंगे। वहीं, समिट के चीफ गेस्ट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान है जो आज शाम अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राष्ट्रपति नाहयान का स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों नेता एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक 7 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।

गुजरात समिट के दौरान नाहयान का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उम्मीद है कि नाहयान की इस दौरे के दौरान सोलर, हाइड्रोजन, ग्रिड कनेक्टिविटी और फूड पार्क पर एमओयू साइन हो सकता है। वहीं पीएम मोदी आज समिट से पहले दुनिया के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।

आज का कार्यक्रम-

  1. शेख मोहम्मद बिन जायद आज शाम साढ़े  5 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे इस दौरान पीएम मोदी खुद उनका स्वागत करेंगे।
  2. इसके बाद दोनों नेता हवाईअड्डे से गांधी आश्रम तक रोड शो शुरू करेंगे। ये रोड शो 7 किलोमीटर लंबा होगा।
  3. रोड शो के बाद दोनों नेता शाम 6 बजे साबरमती आश्रम पहुंचेंगे।
  4. शाम 7 बजे पीएम मोदी शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के सम्मान में डिनर देंगे।

vibrant gujarat
Image Source : PTI
अहमदाबाद से गांधीनगर तक का हर इलाका रोशन है।

समिट से पहले दिखेगी मोदी-नाहयान की दोस्ती

पिछले कुछ सालों में भारत-यूएई संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं। गुजरात समिट में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ खाड़ी देश के व्यापारिक समुदाय का एक पूरा प्रतिनिधिमंडल भी अहमदाबाद पहुंच रहा है। उम्मीद है कि समिट के दौरान भारत और यूएई के बीच में सोलर एनर्जी, हाइड्रोजन फ्यूल, ग्रिड कनेक्टिविटी और फूड पार्क पर एमओयू साइन हो सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाने वाला भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता भी हो सकता है। वाइब्रेंट गुजरात समिट इस बार 10 जनवरी से  12 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान ग्लोबल लीडर और कंपनियों गुजरात में निवेश पर कई समझौते कर सकती है।

कल सुबह 9:45 बजे वाइब्रेंट समिट का उद्घाटन

वहीं प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी को सुबह 9:45 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद गिफ्ट सिटी जाएंगे, जहां शाम लगभग 5:15 बजे वे दिग्गज कंपनियों के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करेंगे। 10 से 12 जनवरी तक चलने वाले वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की थीम गेटवे टू द फ्यूचर’ यानी भविष्य का प्रवेश है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के लिए गांधीनगर शहर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। अहमदाबाद से गांधीनगर तक का हर इलाका रोशन है।

समिट में दुनिया के 36 देश हो रहे शामिल 

गुजरात समिट के दौरान संयुक्त अरब अमीरात, चेक गणराज्य, मोज़ाम्बिक और तिमोर-लेस्ते के लीडर पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे हैं। इसके साथ ही दुनिया के कई देश इस समिट को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बार गुजरात समिट में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, यूएई , यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रूस, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम समेत कई देशों की भागीदारी दिखेगी।

  • गुजरात समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सोमवार रात ही गांधीनगर पहुंच गए थे।
  • आज सुबह साढ़े 9 बजे वह गांधी नगर के महात्मा मंदिर पहुंचेंगे।
  • सुबह 10 बजे पीएम मोदी दुनिया के दिग्गज वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे।
  • इसके बाद सुबह 11 बजे पीएम टॉप ग्लोबल कंपनियों के सीईओ के साथ मीटिंग करेंगे।
  • वहीं दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

इस प्रदर्शनी में कंपनियां अत्याधुनिक तकनीक से बने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी जिसमें भविष्य के भारत की झलक दिखेगी इसमें  ई-व्हीकल, स्टार्टअप, एमएसएमई, समुद्री इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी शामिल है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement