Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. VIDEO: देवभूमि द्वारका में अवैध कब्जे से मुक्त कराए गए 7 टापू, हटाए गए 36 धार्मिक और व्यावसायिक निर्माण

VIDEO: देवभूमि द्वारका में अवैध कब्जे से मुक्त कराए गए 7 टापू, हटाए गए 36 धार्मिक और व्यावसायिक निर्माण

गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के 7 निर्जन टापुओं को अवैध कब्जे से मुक्त कर दिया गया है। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 36 धार्मिक और व्यावसायिक निर्माण हटाए गए, जिनमें 15 निर्माण खारा और मीठा चुसणा पर ध्वस्त किए गए।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jan 22, 2025 11:48 IST, Updated : Jan 22, 2025 11:48 IST
Devbhoomi Dwarka, Devbhoomi Dwarka Bulldozer Action
Image Source : INDIA TV देवभूमि द्वारका में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है।

देवभूमि द्वारका: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के समुद्री क्षेत्र में स्थित 21 निर्जन टापुओं में से 7 टापुओं को अवैध कब्जे से मुक्त कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महत्वपूर्ण कदम पुलिस और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से उठाया गया है। इन टापुओं में खारा चुसणा, मीठा चुसणा, आशाबा, धोरोयो, धबधबो, सामयाणी और भैदर शामिल हैं, जहां कुल 36 धार्मिक और व्यावसायिक निर्माणों को हटाया गया।  खारा चुसणा और मीठा चुसणा टापुओं पर विशेष रूप से 15 अवैध निर्माणों को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया है।

कई एकड़ जमीन हुई अवैध कब्जे से मुक्त

बता दें कि यह कार्रवाई भारत की समुद्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, क्योंकि ये टापू सुरक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इन टापुओं पर अवैध निर्माण किसने और कैसे किए थे, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस और वन विभाग अब इन मामलों में सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। देवभूमि द्वारका जिले में पिछले कई महीनों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है और अब तक कई एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से पूरी तरह मुक्त कराया जा चुका है।

बेट द्वारका में कुछ दिन पहले ही हुई थी कार्रवाई

बेट द्वारका में कुछ दिन पहले ही के कोस्टल एरिया में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था। यहां 50 रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल निर्माण को तोड़े गए थे। खास बात यह है कि इस इलाके में पहली बार 2022 में बुलडोजर एक्शन हुआ था। सर्वे के बाद एक बार फिर प्रशासन हरकत में आ गया। अवैध निर्माण के जरिए यहां से कई तरह की अवैध गतिविधियों को भी अंजाम दिया जा रहा था। तस्करी से लेकर तमाम तरह के अपराधों की वजह से इस इलाके में प्रशासन की नाक में दम हो रखा था।

‘7 द्वीप अब 100% अतिक्रमण मुक्त हो चुके हैं’

देवभूमि द्वारका जिले में अवैध अतिक्रमण की समस्या किस हद तक बढ़ गई थी, इसका अंदाजा गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी के द्वारा ‘X’ पर की गई पोस्ट को देखकर लगाया जा सकता है। संघवी ने कार्रवाई को लेकर अपनी पोस्ट में कहा, ‘देवभूमि द्वारका! द्वारका जिले के 7 द्वीप अब 100% अतिक्रमण मुक्त हो चुके हैं! सात द्वीपों से कुल 36 अवैध संरचनाओं को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए प्रशासन और टीम को बधाई!’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement