Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. गुरुग्राम: नाले में पड़े ड्रम से आ रही थी बदबू, पुलिस ने जब बाहर निकाला तो उड़ गए होश

गुरुग्राम: नाले में पड़े ड्रम से आ रही थी बदबू, पुलिस ने जब बाहर निकाला तो उड़ गए होश

पुलिस को ड्रम के अंदर से एक शख्स का शव बरामद हुआ है, जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच हो सकती है। अभी तक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 18, 2024 20:55 IST, Updated : Aug 18, 2024 20:55 IST
Gurugram Crime- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC पुलिस को बरामद हुआ शव

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाले के अंदर से एक ड्रम बरामद हुआ है, जिसमें से एक शख्स की डेडबॉडी मिली है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि शख्स की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को ड्रम में डालकर नाले में फेंका गया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस का कहना है कि शव के गले पर निशान हैं, जिससे लगता है कि गला घोंटा गया है। ये शव शनिवार रात को आईएमटी मानेसर क्षेत्र में उस वक्त मिला, जब एक कारखाने के दो श्रमिकों ने ड्रम देखा और उसमें से बदबू आने की शिकायत की। 

पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि शख्स की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या की गई और उसके शव को एक ड्रम में डालकर नाले में फेंक दिया गया। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

आईएमटी स्थित मारुति सुजुकी प्लांट के सुरक्षा निरीक्षक सोहन सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शनिवार शाम को दो श्रमिक नाले के पास हरित पट्टी में पेड़ों की छंटाई कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक नीले रंग के ड्रम पर पड़ी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने ड्रम को नाले से बाहर निकाला। 

ड्रम के अंदर एक व्यक्ति का शव साड़ी से बंधा हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि उसके कपड़ों या ड्रम में ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि सिंह की शिकायत के आधार पर आईएमटी मानेसर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अभी शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement