Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. गुरुग्राम: बारिश के पानी में फैला करंट, तीन लोगों की मौत, इफको चौक के पास हादसा

गुरुग्राम: बारिश के पानी में फैला करंट, तीन लोगों की मौत, इफको चौक के पास हादसा

गुरुग्राम में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास जमा बारिश के पानी में करंट फैल गया जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 01, 2024 6:42 IST, Updated : Aug 01, 2024 7:51 IST
सांकेतिक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक फोटो।

दिल्ली एनसीआर व हरियाणा के सबसे विकसित माने जाने वाले गुरुग्राम में बड़ी लापरवाही के कारण दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बुधवार की रात काफी बारिश देखने को मिली है। हालांकि, इस बारिश के कारण गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के पानी में करंट फैलने के कारण मेट्रो स्टेशन के पास तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है। 

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, बारिश के कारण गुरुग्राम में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव हो गया था। जलभराव के कारण पेड़ गिर पड़ा और अपने साथ बिजली की तारों को भी तोड़कर गिरा दिया। ऐसे में बिजली की तारों के कारण बारिश के जमा पानी में करंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। 

मृतकों की अब तक पहचान नहीं

इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान नहीं पाई है। ये हादसा रात तकरीबन 10:00 बजे के आसपास हुआ है। पानी में फैले करंट की चपेट में आने के कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया है। (रिपोर्ट: सुनील यादव)

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को कुचला, एक की मौत, लोगों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे किया जाम

कांवड़ियों ने टक्कर लगने के बाद स्कूल बस पर किया पथराव, डरे-सहमे दिखे बच्चे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement