Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. 'मैंने एक साल पहले PM मोदी से कहा था किसी और को सौंप दें CM पद की कमान', खट्टर ने खुद किया खुलासा

'मैंने एक साल पहले PM मोदी से कहा था किसी और को सौंप दें CM पद की कमान', खट्टर ने खुद किया खुलासा

मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, हकीकत तो यह है कि जब मैं आठ-साढ़े आठ साल तक मुख्यमंत्री रहा, तब मैंने खुद प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि वह किसी और को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंप दें।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 07, 2024 20:49 IST, Updated : May 07, 2024 20:49 IST
manohar lal khattar and pm modi- India TV Hindi
Image Source : PTI मनोहर लाल खट्टर और पीएम मोदी

भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि उनकी जगह नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला अचानक नहीं लिया गया था और उन्होंने एक साल से अधिक समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह सुझाव दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हकीकत तो यह है कि जब मैं आठ-साढ़े आठ साल तक मुख्यमंत्री रहा, तब मैंने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा था कि वह किसी और को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंप दें। मैंने एक वर्ष से भी अधिक समय पहले उनसे यह बात कही थी।’’

'मोदी सरकार में मुसलमान अधिक सुरक्षित'

खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में मुसलमान कांग्रेस के शासनकाल की तुलना में अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने गुरुग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में नूंह जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी की सरकार में मुस्लिम जितना सुरक्षित है, कभी कांग्रेस की सरकार में मुस्लिम सुरक्षित नहीं रहा।’’

'वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल करती है कांग्रेस'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘हमारे युवा दिनों के दौरान 1980 और 1990 के दशक में हम हर दूसरे दिन मेरठ, अलीगढ़, दिल्ली, कानपुर और अन्य जगहों पर दंगों की खबरें सुनते थे, लेकिन अब देश में हिंदू-मुस्लिम की कोई लड़ाई नहीं है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल करती है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह सिर्फ हिंदुओं का स्थान नहीं है और मुस्लिम समुदाय के लोग भी वहां जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मुख्य वादी में से एक इकबाल अंसारी ने जनवरी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया था।

खट्टर और नायब सैनी ने किया नामांकन

वहीं, आपको बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की करनाल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। खट्टर के साथ राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी थे। सैनी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। खट्टर और सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां भाजपा चुनाव कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक रोड शो भी किया। करनाल से भाजपा के मौजूदा सांसद संजय भाटिया और राज्यसभा सदस्य (निर्दलीय) कार्तिकेय शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तथा समर्थक खट्टर और सैनी के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।

यह भी पढ़ें-

'अगर उद्धव BJP के साथ रहते, तो उन्हें 2.5 साल...', CM शिंदे का बड़ा दावा

नरेंद्र मोदी ने 10 साल में 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे: राहुल गांधी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement