Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. Haryana Assembly Elections 2024: विनेश फोगाट का चुनाव लड़ना तय, 71 नामों पर लगी मुहर, आज आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

Haryana Assembly Elections 2024: विनेश फोगाट का चुनाव लड़ना तय, 71 नामों पर लगी मुहर, आज आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

Haryana Assembly Elections 2024: सू्त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विनेश के नाम पर मुहर लग गई है।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Niraj Kumar Updated on: September 06, 2024 21:22 IST
congress- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

Haryana Assembly Elections 2024:  कुश्ती की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट मिलना लगभग तय है। सू्त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विनेश के नाम पर मुहर लग गई है। वहीं विनेश के साथ कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पुनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने कुल 71 नाम फाइनल कर दिए हैं।

आज ही कांग्रेस में शामिल हुई हैं विनेश

बता दें कि आज ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थामा है। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की। बाद में दोनों कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए।

वेणुगोपाल ने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेलवे ने फोगाट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मिलकर सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है। वेणुगोपाल ने पूछा कि क्या विपक्ष के नेता से मिलना अपराध है? साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से फोगाट को कार्यमुक्त करने और ‘राजनीति नहीं करने’ का अनुरोध किया। 

बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना है-विनेश

पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा कि भाजपा, बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही है जबकि कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का साथ दिया और वह भी तब जब उन्हें दिल्ली में सड़कों पर घसीटा जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के लोगों और मीडिया को धन्यवाद देती हूं, आपने मेरी कुश्ती यात्रा के दौरान मेरा समर्थन किया। मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देना चाहती हूं। कहा जाता है कि बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप (कांग्रेस) हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।’’ उन्होंने कहा कि वह न तो डरने वाली हैं और न ही पीछे हटने वाली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मामला अदालत में है और हम वहां भी जीतेंगे।’’

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement