Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. गठिया में असरदार हैं ये जड़ी-बूटी, स्वामी रामदेव से जानें कैसे मिलेगी जोड़ों के दर्द से मुक्ति?

गठिया में असरदार हैं ये जड़ी-बूटी, स्वामी रामदेव से जानें कैसे मिलेगी जोड़ों के दर्द से मुक्ति?

Arthritis Treatment: कोरोना के बाद से गठिया यानि जोड़ों का दर्द लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है। वहीं एक रिसर्च में सामने आया है कि जो बच्चे हरियाली या पार्क और पेड़-पौधों के बीच ज्यादा खेतले हैं उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं। स्वामी रामदेव से जानिए कैसे हड्डियों को बनाएं मजबूत?

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Bharti Singh Published : Jan 29, 2024 10:00 IST, Updated : Jan 29, 2024 10:00 IST
Arthritis- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK गठिया

आजकल हर बच्चा फोन और टीवी से चिपका रहता है। गेम के नाम पर बच्चे वीडियो गेम, यूट्यूब और रील्स देखने में बिजी रहते हैं। लेकिन इससे स्वास्थ्य को कई नुकसान हो रहे हैं। बच्चों को जितना हो सकते घर के बाहर एक्टिविटीज और गेम के लिए भेजें। आप बच्चों के साथ जितना हो सके घर की चारदीवारी से निकलकर बाहर पार्क में, पेड़-पौधों के बीच, हरे-भरे मैदान में बिताएं। इससे बच्चों की हड्डियां मजबूत बनती हैं। प्लांट बेस्ड फूड हेल्थ के लिए संजीवनी का काम करते हैं।

बेल्जियम की हैसेल्ट यूनिवर्सिटी की एक लेटेस्ट रिसर्च सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक हरे-भरे इलाकों में रहने-खेलने वाले बच्चों की हड्डियां दूसरे बच्चों के मुकाबले 20-25% ज़्यादा मज़बूत होती हैं और तो और इससे bone disease होने का खतरा भी 65% तक घट जाता है। साइंटिस्ट्स भी कहते हैं कि बचपनऔर यंग एज में हड्डियों की जो ताकत बढ़ती है वो 50 साल की उम्र तक बनी रहती है और फिर धीरे धीरे कम होने लगती है। इसलिए बच्चों को कुदरत के बीच ले जाने की बहुत ज़रूरत है। क्योंकि कोरोना में स्टेरॉयड के इस्तेमाल से यंग एज में ही लोगों की हड्डियां कमज़ोर हो रही हैं।

रिपोर्ट की मानें तो स्टेरॉयड लेने वाले काफी कोविड पेशेंट्स आज जोड़ों के दर्द से जूझ रहे हैं। सबसे ज़्यादा कमज़ोर घुटने और कूल्हे हो रहे हैं। ऐसे लोगों को आर्थराइटिस और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां जवानी में ही घेर रही हैं। देश में पहले ही 18 करोड़ से ज़्यादा गठिया के मरीज़ हैं। ऐसे में अगर कोरोना के शिकार रहे जो मरीज़ ज्वाइंट्स पेन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन पर ध्यान ना दिया गया तो हालात खराब हो सकते हैं। स्वामी रामदेव से जानते हैं जोड़ों का दर्द दूर करने के उपाय।

आर्थराइटिस के लक्षण  

ज्वाइंट्स में दर्द  

जोड़ों में अकड़न
घुटनों में सूजन
स्किन लाल होना

जोड़ों में दर्द होने पर न करें ये गलती

वजन ना बढ़ने दें
स्मोकिंग से बचें
पॉश्चर सही रखें

जोड़ों में दर्द होने पर इन चीजों से करें परहेज

प्रोसेस्ड फूड
ग्लूटेन फूड
अल्कोहल
ज्यादा चीनी-नमक

जोड़ों में दर्द होने पर ऐसे रखें ख्याल

गर्म कपड़े पहने
पानी ज्यादा पीएं
वर्कआउट करें
विटामिन D जरुरी

जोड़ों के दर्द में रोज खाएं ये चीजें

बथुआ
सहजन
पालक
ब्रोकली

खिलने लगी है धूप, अब रोज सुबह 11 बजे कर लें ये 1 काम, दूर हो जाएंगी सारी बीमारी

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement