Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ये बरसाती फसल यूरिक एसिड में है बेहद फायदेमंद, ऐसे करेंगे सेवन तो पिघल जाएंगी प्यूरिन की पथरियां

ये बरसाती फसल यूरिक एसिड में है बेहद फायदेमंद, ऐसे करेंगे सेवन तो पिघल जाएंगी प्यूरिन की पथरियां

यूरिक एसिड का बढ़ना एक गंभीर समस्या है, जिसमें इसके क्रिस्टल हड्डियों के जोड़ों में जमा हो जाते हैं, जिससे गाउट नामक दर्दनाक स्थिति पैदा होती है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Aug 05, 2025 11:59 pm IST, Updated : Aug 06, 2025 12:03 am IST
यूरिक एसिड - India TV Hindi
Image Source : SORA AI यूरिक एसिड

यूरिक एसिड का बढ़ना एक गंभीर समस्या है, जिसमें इसके क्रिस्टल हड्डियों के जोड़ों में जमा हो जाते हैं, जिससे गाउट (Gout) नामक दर्दनाक स्थिति पैदा होती है। यह दर्द उठने-बैठने और चलने-फिरने में भी दिक्कत पैदा कर सकता है। इस समस्या से बचने के लिए शरीर में जमा अतिरिक्त प्यूरिन (Purine) को बाहर निकालना ज़रूरी है, और इसमें मकई आपकी मदद कर सकती है।

यूरिक एसिड बढ़ने पर मकई खाने के फायदे:

  • प्यूरिन पचाने में मददगार: मकई में मौजूद रफेज (Roughage) और फाइबर प्रोटीन के मेटाबॉलिज्म को तेज़ करते हैं, जिससे प्यूरिन को पचाने में मदद मिलती है। इसके अलावा, मकई शरीर में एक तरह का जेल बनाती है जो प्यूरिन के मॉलिक्यूल्स से चिपक कर उसे शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।

  • खास एंटीऑक्सीडेंट्स: मकई में कुछ खास एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर में यूरिक एसिड को जमा होने से रोकते हैं। ये यूरिक एसिड को सही तरीके से प्रोसेस करने में सहायक होते हैं, जिससे गाउट और यूरिक एसिड से जुड़ी समस्याओं से बचाव होता है।

यूरिक एसिड में मकई का सेवन कैसे करें?

यूरिक एसिड की समस्या में मकई का सेवन करने का सही तरीका जानना बहुत ज़रूरी है। आपको मकई को उबालकर या भूनकर खाना चाहिए ताकि उसका फाइबर और रफेज कंटेंट बना रहे। ध्यान दें कि मकई को ज़्यादा प्रोसेस्ड करके खाने से बचें। यदि इसका सुक्रोज (चीनी) कंटेंट ज्यादा हो जाता है, तो यह प्रोटीन मेटाबॉलिज्म को खराब करके यूरिक एसिड की समस्या को और बढ़ा सकता है। सही तरीके से सेवन करने पर, मकई आपके शरीर से अतिरिक्त प्यूरिन को बाहर निकालने और यूरिक एसिड की समस्या को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकती है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement