Thursday, March 28, 2024
Advertisement

डायबिटीज को चंद दिनों में ही कंट्रोल कर देगा स्वामी रामदेव का ये हर्बल जूस, असर ऐसा छूट जाएगी इन्सुलिन

डायबिटीज शरीर में ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित करता है। अगर आपने खाने-पीने में थोड़ी सी भी कोताही बरती तो वो आपके शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। स्वामी रामदेव ने डायबिटीज के रोगियों के लिए एक घरेलू नुस्खा बताया है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 30, 2020 22:47 IST
Swami Ramdev- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV डायबिटीज को चंद दिनों में ही कंट्रोल कर देगा स्वामी रामदेव का ये हर्बल जूस, असर ऐसा छूट जाएगी इन्सुलिन

हर दूसरा शख्स आजकल डायबिटीज का मरीज है। ये बीमारी बीते कुछ वक्त में लोगों के बीच बहुत तेजी से फैली है। डायबिटीज शरीर में ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित करता है। अगर आपने खाने-पीने में थोड़ी सी भी कोताही बरती तो वो आपके शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है सबसे पहले आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहे। स्वामी रामदेव ने डायबिटीज के रोगियों के लिए एक घरेलू नुस्खा बताया है। 

डायबटीज में क्या खाएं क्या ना खाएं

  • सेब, संतरा, पपीता, जामुन फायदेमंद
  • आम, केला, लीची अंगूर जैसे फल कम से कम खाएं
  • सेखू मेवे में बादाम, अंखरोट, अंजीर ज्यादा खाएं
  • चीनी, गुण, गन्ने का रस और चॉकलेट बिल्कुल न खाएं
  • एक बार में अधिक खाना ना खाएं, व्यायाम करें रोज

डायबिटीज में फायदेमंद

  • तुलसी, अमलतास, सौंफ और करेला 
  • शलजम अलसी के बीज, जामुन फायदेमंद
  • मेथी, दालचीनीस आंवले के रस से फायदा

ALSO READ: भारत की बढ़ती ताकत से घबराया पाकिस्तान, चीन से खरीदा जिलिन-1 सैटेलाइट डेटा

डायबिटीज के लिए घरेलू नुस्खे

  • 1 खीरा, 1 करेला और 1 टमाटर का जूस बनाएं
  • रोज सुबह उठते ही खाली पेट जूस को पीएं
  • डायबिटीज कंट्रोल होगी और कब्ज दूर होगा

डायबिटीज मरीज रोजाना पीएं ये हर्बल जूस

डायबिटीज पेशेंट के लिए स्वामी रामदेव ने हर्बल जूस पीना सेहत के लिए फायदेमंद बताया है। जानिए क्या है इस जूस को बनाने का तरीका...

जूस बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • खीरा
  • टमाटर 
  • करेला
  • लौकी

बनाने की विधि- सबसे पहले 1 लौकी, 1 खीरा, 1 टमाटर और 1 करेला लें। इन सभी को काट लें और फिर जूसर में डालकर जूस निकाल लें। इसमें आप चाहे तो नमक डालकर भी पी सकते हैं। मन हो तो ऐसे भी पी लें। रोजाना सुबह इस जूस को पीने से डायबिटीज कंट्रोल रहेगी। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

डायबिटीज मरीज रोजाना करें स्वामी रामदेव के बताए ये योगासन, चंद दिनों में ही शुगर हो जाएगी कंट्रोल

दिल की हर बीमारी का रामबाण इलाज है स्वामी रामदेव के ये टिप्स, बस रोजाना एक-एक मिनट करने से हमेशा रहेगा सेफ​

दुबलेपन या अंडरवेट से हैं परेशान? अपनाएं स्वामी रामदेव के ये टिप्स 20 दिन में दुबलेपन से पाएं छुटकारा

पेट की खराबी की वजह से होती है एसिडिटी, कोलाइटिस और कब्ज की समस्या, स्वामी रामदेव से जानें इसका यौगिक उपचार

थायराइड हो गया आउट ऑफ कंट्रोल तो स्वामी रामदेव के बताए रोजाना करें ये योगाभ्यास, चंद दिनों में दिखने लगेगा फर्क

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement