Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हाई कोलेस्ट्रॉल से बढ़ता है हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, स्वामी रामदेव से जानें कैसे घटाएं कोलेस्ट्रॉल

हाई कोलेस्ट्रॉल से बढ़ता है हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, स्वामी रामदेव से जानें कैसे घटाएं कोलेस्ट्रॉल

How To Reduce High Cholesterol: बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल शरीर में नसों को ब्लॉक करने का काम करता है। जिससे हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ता है। स्वामी रामदेव से जानिए हाई कोस्ट्रॉल को तुरंत कैसे घटाएं?

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Bharti Singh Published : Feb 17, 2024 10:48 IST, Updated : Feb 17, 2024 10:48 IST
Reduce High Cholesterol- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कोलेस्ट्रॉल को कैसे घटाएं

दुनिया की बड़ी आबादी हाई कोलेस्ट्रॉल की गिरफ्त में है। हार्ट प्रॉब्लम-ब्रेन स्ट्रोक इस समय मौत की सबसे बड़ी वजह है। कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना मतलब सीधा-सीधा हार्ट-ब्रेन को खतरा। कोलेस्ट्रॉल हाई होने से खून गाढ़ा होकर ब्लड वेसल्स में जमा होने लगता है और कई बार ब्लड वेसल्स में ब्लॉकेज की वजह से दिल-दिमाग तक सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंचता, जिससे हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक की नौबत आ जाती है। हाल तो ये है कि हर 33 सेकंड में हार्ट अटैक से एक मौत हो रही है। ऐसे में जरुरी है हेल्दी लाइफ स्टाइल, हेल्दी फूड हैबिट के साथ कोलेस्ट्रॉल के लेवल को करेक्ट करने की। सर्दी में तो वैसे भी सेहतमंद लोगों का भी कोलेस्ट्रॉल इम्बैलेंस हो जाता है। स्वामी रामदेव से जानिए कैसे 7 से 12 दिन मे योग और हेल्दी डाइट से हाई कोलेस्ट्रॉल को घटाया जा सकता है?

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से खतरा

खून गाढ़ा होता है

ब्लड वेसल्स में ब्लॉकेज
हार्ट-ब्रेन में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं
हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण 

स्किन पीली पड़ना
सीने में दर्द
पैर-सिर में दर्द
कमजोरी
हार्ट बीट तेज़
भूख ना लगना
सांस फूलना
मोटापा

हाई कोलेस्ट्रॉल का शरीर पर असर 

हार्ट डिजीज
हार्ट अटैक
ब्लड वेसल्स में ब्लॉकेज
पैरों का सुन्न पड़ना

कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए खाने से बचें

रेड मीट
ज्यादा मात्रा में नमक
फास्ट फूड
क्रीम, पनीर, मक्खन

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की क्या है वजह?

ज्यादा तनाव लेना
वर्कआउट में कमी
मोटापे की परेशानी
स्मोकिंग-एल्कोहल 
जेनेटिक प्रॉब्लम

युवाओं में हार्ट प्रॉब्लम 

40 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट
5 साल में बढ़े 53% हार्ट के मामले
Irregular हार्ट बीट सबसे बड़ी समस्या

कोलेस्ट्रॉल करें कंट्रोल 

लौकी का सूप पीएं
लौकी की सब्जी खाएं
लौकी का जूस लें

कोलेस्ट्रॉल घटेगा डाइट में शामिल करें 

अलसी के बीज
ओट्स
संतरे का जूस
बादाम और पिस्ता

कोलेस्ट्रॉल कैसे घटाएं?

रोज 30 मिनट योग-वर्कआउट
कम मात्रा में शुगर लें
सैचुरेटेड फैट से बचें
खाने में दाल बीन्स शामिल करें
मौसमी फल खाएं

दूर करें बीपी प्रॉब्लम 

खूब पानी पीएं
स्ट्रेस, टेंशन कम लें
खाना समय से खाएं
जंक फूड ना खाएं
6-8 घंटे की नींद लें

कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए क्या है फायदेमंद?

अखरोट
लहसुन
सोयाबीन
नींबू
आंवला
अर्जुन की छाल

कोलेस्ट्रॉल घटाने के इंस्टेंट उपाय

दालचीनी-अर्जुन छाल का काढ़ा पीएं
रोजाना लहसुन की  2 कली खाएं
प्याज-अदरक के रस में शहद-नींबू मिलाकर पीएं
अलसी पाउडर का सेवन करें
खाली पेट आंवला एलोवेरा का रस पीएं
रिफाइंड छोड़कर सरसों तेल इस्तेमाल करें

शरीर में कोलेस्ट्रॉल का सही लेवल

200-239 - बॉर्डर लाइन
240 से ज्यादा -  हाई रिस्क

गैस, एसिडिटी, पेट में जलन और खट्टी डकार, बन सकती है अल्सर कोलाइटिस का कारण, स्वामी रामदेव से जानें इलाज

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement