Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Long Covid Symptoms: कोरोना से ठीक होने के 2 साल बाद भी लोगों में हैं ये लक्षण, रिसर्च में दावा - 55 फीसदी लोग पीड़ित

Long Covid Symptoms: कोरोना से ठीक होने के 2 साल बाद भी लोगों में हैं ये लक्षण, रिसर्च में दावा - 55 फीसदी लोग पीड़ित

Long Covid Symptoms: कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में इस बीमारी से उबरने के दो साल बाद भी लक्षण पाए जा रहे हैं।

Written by: Himanshu Tiwari
Updated : May 13, 2022 11:25 IST
Long Covid Symptoms- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Long Covid Symptoms

Highlights

  • कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में थकान के साथ अन्य लक्षण देखे गए हैं
  • रिसर्च में ये दावा किया गया है कि ये लक्षण काफी समय तक रह सकते हैं

Long Covid Symptoms: ग्लोबल महामारी कोरोना ने लोगों की जिंदगी के लिए एक त्रासदी बन कर आया है। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 52 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62.6 लाख हो गई है। वहीं इससे बचाव के लिए दिए गए टीकों की संख्या बढ़कर 11.39 अरब हो गई है। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना से उबर चुके 55 प्रतिशत लोगों में दो साल के बाद भी इसके के लक्षण मौजूद हैं।

लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन जर्नल में छपे रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना से ठीक हो चुके 55 प्रतिशत लोगों पर वायरस शारीरिक हेल्थ के साथ-साथ मानसिक हेल्थ पर भी गहरा असर डाल रहा है। कोरोना से संक्रमित लोगों की हेल्थ पहले की तुलना में ज्यादा प्रभावित हो रही है।

रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना से ठीक हुए लोगों में कोरोना के कई लक्षण जैसे की सांस लेने में कठिनाई, थकान, मसल्स में दर्द और नींद से जुड़ी परेशानियां घर कर गई हैं। वैज्ञानिक इसे लॉन्ग कोविड के लक्षणों की तरह मान रहे हैं। उनका मानना है कि भले ही वह कोरोना से उबर चुके हैं लेकिन इसके लक्षण कई सालों तक कायम रह सकते हैं।

यहां पढ़ें

Tips to Control Uric Acid: बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करेगा अश्वगंधा, यूं करें सेवन

डायबिटीज के मरीजों के लिए कारगर है कच्चा आम, इम्‍यूनिटी भी होती है बूस्ट, जानिए अन्य फायदे

Uric Acid: गर्मियों में यूरिक एसिड के मरीज अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें, कंट्रोल करने में मिलती है मदद

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement