Friday, April 26, 2024
Advertisement

हरिद्वार में कुंभ मेला के लिए एक विशेष कोविड अधिकारी को तैनात किया जायेगा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को अधिकारियों से 2021 के हरिद्वार कुंभ मेला में एक विशेष कोविड अधिकारी तैनात करने को कहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 09, 2021 17:28 IST
हरिद्वार में कुंभ मेला के लिए एक विशेष कोविड अधिकारी को तैनात किया जायेगा- India TV Hindi
Image Source : PTI हरिद्वार में कुंभ मेला के लिए एक विशेष कोविड अधिकारी को तैनात किया जायेगा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को अधिकारियों से 2021 के हरिद्वार कुंभ मेला में एक विशेष कोविड अधिकारी तैनात करने को कहा है। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, रावत ने कुंभ मेला के अधिकारियों और गढ़वाल आयुक्त को क्रमशः दो करोड़ रुपये और पांच करोड़ रुपये तक के कामों को मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ से जुड़े कार्यों को मंजूरी देने के लिए गढ़वाल के आयुक्त की मदद के वास्ते अनुभवी इंजीनियरों और वरिष्ठ वित्तीय अधिकारियों की एक समिति बनाई जाये। रावत ने कहा कि मेले के समापन के बाद विवादों से बचने के लिए कार्यों और व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि मेला क्षेत्र के सभी दुकानदारों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर रखने के लिए कहा गया है। शहरी विकास सचिव, शैलेश बगोली ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में 473 करोड़ रुपये के 124 निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। हरिद्वार में कुंभ मेला जनवरी 2021 में शुरू होगा।

हरिद्वार कुंभ से संबंधित 98 फीसदी कार्य इस महीने पूरे हो जाएंगे: त्रिवेन्द्र सिंह रावत

इससे पहले इसी महीने त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया था कि अगले साल की शुरूआत में होने वाले हरिद्वार कुंभ से संबंधित 98 प्रतिशत कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण हो जाएंगे। हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों को सभी कार्य जनवरी तक पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर 98 प्रतिशत कार्य दिसम्बर के अन्त तक पूर्ण हो जायेंगे। 

उन्होंने कहा था कि पुलों, बाईपास को जोड़ने एवं सड़क निर्माण के कार्यों से लोगों को काफी फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में सालभर में अनेक स्नान पर्व एवं कांवड़ मेले का आयोजन होता है और इन पर्वों में भी श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सुविधा होगी। रावत ने कहा था कि हरिद्वार देश-विदेश के पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केन्द्र है और हरिद्वार में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण के कार्यों पर भी विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement