Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Good News: भारतीय रेलवे चलाएगा 14 और स्पेशल ट्रेन, देखिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे लगातार रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और होली के त्यौहार के मद्देनदर विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 13, 2021 16:39 IST
भारतीय रेलवे चलाएगा 14 और स्पेशल ट्रेन, देखिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल- India TV Hindi
Image Source : @KONKANRAILWAY भारतीय रेलवे चलाएगा 14 और स्पेशल ट्रेन, देखिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे लगातार रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और होली के त्यौहार के मद्देनदर विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल  विशेष (साप्ताहिक) एक्सप्रेस रेलगाड़ी, अम्बाला कैंट जं.-श्री गंगानगर-अम्बाला कैंट जंक्शन दैनिक स्पेशल, तिरूवनंतपुरम सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल सुपर फास्ट, हरिद्वार-जबलपुर- हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रौहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरीबरथ, कालका-शिमला-कालका रेल मोटर कार स्पेशल और नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के संचालन से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि स्थानों के रेलयात्रियों को त्योहार में आने-जाने में सुविधा होगी।  

जानिए ट्रेनों का रूट और टाइमिंग

  1. 02143/02144 लोकमान्य तिलक ट.-सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक ट. विशेष (साप्ताहिक) एक्सप्रेस रेलगाड़ी:  02143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुलतानपुर साप्ताहिक स्पेशल  दिनांक 21.03.2021 से प्रत्येक रविवार को  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.10 बजे सुलतानपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में  02144 सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल  दिनांक 23.03.2021 से प्रत्येक मंगलवार  को  सुलतानपुर से सुबह 04.05 बजे  प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी नासिक रोड, मनमाड जं., भुसावल जं, खंडवा जं., भोपाल जं., बीना जं., झाँसी जं., ओराई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ जं., निहालगढ और मुसाफिर खाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  2. 04525/04526 अम्बाला कैंट जं.-श्री गंगानगर-अम्बाला कैंट जं. दैनिक स्पेशल: 04525 अम्बाला कैंट जं.- श्री गंगानगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.03.2021 से अम्बाला कैंट जं0 से सुबह 05.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04526 श्री गंगानगर-अम्बाला कैंट दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.03.2021 से श्रीगंगानगर से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.10 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला सिटी, राजपुरा जं., पटियाला, नाभा, धुरी जं., बरनाला, तापा, समपुर फूल, बठिंडा कैंट, बठिंडा जं., गिदड बाहा, मलौट एवं अबोहर स्टेशन पर दोनों दिशाओ में ठहरेगी ।
  3. 06001/06002 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल सुपर फास्ट  साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी: 06001 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07.04.2021 से तिरूवनंतपुरम सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 12.30 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी । वापसी दिशा में 06002 हज़रत निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.04.2021   से हज़रत निजामुद्दीन से प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 10.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 07.45 बजे तिरूवनंतपुरम सेंट्रल पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कोल्लम, कायमकुलम, आलप्पुषा, एरणाकुलम जं., आलुवा, तृश्शूर, षोरणूर, कोषिक्कोड, कण्णूर, कासरगोड, मंगलुरू जं, उड्डपि, कारवार, मडगाँव, पेडणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, चिपलून, पनवेल, बसई रापेड, सूरत, बडोदरा जं, रतनाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर जं एवं मथुरा जं स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 
  4. 02191/02192 हरिद्वार-जबलपुर- हरिद्वार साप्ताहिक  सुपरफास्ट स्पेशल: रेलगाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 07.04.2021 से 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से सांय 06.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 08.04.2021 से 01.07.2021 तक प्रत्येक वीरवार को  हरिद्वार से सांय 04.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे जबलपुर पहुँचेगी । यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, आलमबाग, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद नजीबाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।  
  5. 02215/02216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रौहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरीबरथ सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलगाड़ी: 02216  बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रौहिल्ला गरीबरथ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को  बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 12.00 बजे  प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02215 दिल्ली सराय रौहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरबीरथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.03.2021 से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार  को सुबह 08.55  प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बोरीवली,  सूरत, भरूच, बडोदरा, अहमदाबाद, गाँधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, जयपुर,  अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव तथा दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  6. 04505/04506 कालका-शिमला-कालका रेल मोटर कार स्पेशल: 04505 कालका-शिमला रेल मोटर कार स्पेशल दिनांक 18.03.2021 से कालका से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 09.50 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04506 शिमला-कालका रेल मोटर कार स्पेशल दिनांक 18.03.2021 से शिमला से पूर्वाहन 11.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 04.30 बजे कालका पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेल कार बडोग स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 
  7. रेलगाड़ी संख्या 02029/02030 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 13.03.2021 से बहाल की जायेगी। उत्तर रेलवे की इन ट्रेनों में सफर करने करने के लिए यात्रियों को पहले से ही सीट रिजर्व करवानी होगी। ट्रेन में यात्रा के दौरान सरकार द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बनाए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement