Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU के कुलपति ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने संबंधी सर्कुलर का किया स्वागत

JNU के कुलपति ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने संबंधी सर्कुलर का किया स्वागत

यूजीसी द्वारा गुरुवार को जारी सर्कुलर ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य में इस सर्कुलर का पालन नहीं करेगी।

Edited by: India TV News Desk
Published : September 21, 2018 23:42 IST
JNU- India TV Hindi
JNU

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उस सर्कुलर का स्वागत किया जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों से 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने को कहा गया है। उधर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने कहा कि वह ‘‘सोमवार को कार्यक्रम को अंतिम रूप’’ देगा।

यूजीसी द्वारा गुरुवार को जारी सर्कुलर ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य में इस सर्कुलर का पालन नहीं करेगी। तृणमूल और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह कदम भाजपा के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा है। हालांकि केन्द्र ने इसे देशभक्ति बताया है।

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने इस सर्कुलर का स्वागत किया। उन्होंने टि्वटर पर पोस्ट किया, ‘‘विश्वविद्यालयों द्वारा 29 सितंबर 2018 को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाना सैन्य बलों को के प्रति अपना सम्मान दिखाने हेतु स्वागत योग्य कदम है। जेएनयू को अपने रक्षा बलों पर गर्व है क्योंकि भारत के छह प्रमुख रक्षा संस्थानों से स्नातक अधिकारी हमारे पूर्व छात्र हैं।’’

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम को सोमवार को अंतिम रूप दिया जाएगा। उधर, दिल्ली विश्वविद्यालय के सूत्रों ने कहा कि उन्हें गुरुवार को देर से सर्कुलर प्राप्त हुआ और शुक्रवार को राजपत्रित अवकाश होने के कारण इस पर कदम उठाने के लिए सोमवार को फैसला किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement