Saturday, April 20, 2024
Advertisement

लेडी कर्नल को ब्लैकमेल कर हासिल करना चाहता था सीक्रेट इन्फॉर्मेशन, ISI एजेंट गिरफ्तार

आईएसआई द्वारा एक लेडी कर्नल को ब्लैक मेल कर खुफिया जानकारी हासिल करने की कोशिश उस समय नाकाम हो गई जब लेडी कर्नल ने इसकी शिकायत पुलिस से की। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आईएसआई की साजिश को नाकाम कर दिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 19, 2017 21:31 IST
ISI agent arrest- India TV Hindi
ISI agent arrest

नई दिल्ली: आईएसआई (ISI)द्वारा एक लेडी कर्नल को ब्लैक मेल कर खुफिया जानकारी हासिल करने की कोशिश उस समय नाकाम हो गई जब लेडी कर्नल ने इसकी शिकायत पुलिस से की। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आईएसआई की साजिश को नाकाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के द्वारका में रहनेवाली लेडी कर्नल ने पुलिस में शिकायत दी कि उनके पास दो अनजान नंबर से फोन कॉल आ रहे हैं साथ ही एकता शर्मा के फेसबुक प्रोफाइल से मैसेज भी आ रहा है जिसमें उसकी चेहरे को बदलकर कुछ अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं सितंबर के पहले हफ्ते में उसके व्हाट्स एप नंबर पर ऐसी ही अश्लील तस्वीर भेजी गई थी। साथ ही लेडी कर्नल को यह भी धमकी दी जा रही थी कि अगर इन नंबरों से उसने संपर्क करने की कोशिश नहीं की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और पर्सनल इन्फॉर्मेशन सोशल मीडिया पर रीलीज कर दी जाएंगी। 

पुलिस के मुताबिक जब लेडी कर्नल ने इन नंबरों को ब्लॉक कर दिया तो उनकी बेटी के नंबर पर एकता शर्मा की फेसबुक आईडी से अश्लील तस्वीरें भेजी गईं। दिल्ली पुलिस ने टेक्निकल एनालिसिस के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले को एंटी टेरर यूनिट को ट्रांसफर कर दिया। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी परवेज आईएसआई का एजेंट है और वह लेडी कर्नल से कई गोपनीय सूचनाएं हासिल करना चाहता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में परवेज ने खुलासा किया कि उसने वह कुछ सूचनाएं आईएसआई से शेयर कर चुका है। आरोपी ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करनेवाले नौशाद को सिम कार्ड भी मुहाया करा चुका है। नौशाद को तीन सहयोगी मुंजाल, बिलाल और खालिद नाम के तीन पाक नागरिकों को भी सिम उपलब्ध कराया था जो कि अभी फरार हैं। पुलिस अब पाकिस्तान हाई कमीशन से संपर्क कर बाकी आरोपियों की जानकारी हासिल कर उन्हें पकड़ने की कोशिश में है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement