Sunday, May 12, 2024
Advertisement

मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद ने अपने परिसरों में ''क्वारंटाइन सेंटर्स'' बनाने की पेशकश की

संगठन की ओर जारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा, '' सभी वर्गों के संयुक्त संघर्ष और सामूहिक प्रयासों के बिना इस युद्ध को नहीं जीता जा सकता। इसलिए जमीयत उलेमा ए हिंद 10 हज़ार लोगों के लिए आइसोलेशन/ क्वारंटायन सेंटर्स और इससे संबंधित दूसरी सेवाओं की पेशकश करती है।''

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: March 30, 2020 19:44 IST
Madni- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Representational Image

नई दिल्ली. प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया कि देश भर में मौजूद उसके परिसरों का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ ''क्वारंटाइन सेंटर्स'' के लिए किया जाए। जमीयत महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि इस मुश्किल घड़ी में देश के सभी वर्ग के लोग एकजुट हैं।

संगठन की ओर जारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा, '' सभी वर्गों के संयुक्त संघर्ष और सामूहिक प्रयासों के बिना इस युद्ध को नहीं जीता जा सकता। इसलिए जमीयत उलेमा ए हिंद 10 हज़ार लोगों के लिए आइसोलेशन/ क्वारंटायन सेंटर्स और इससे संबंधित दूसरी सेवाओं की पेशकश करती है।''

उन्होंने कहा, ''जिस तरह से परिस्थितियां बदल रहीं हैं उसको देखते हुए देश के विभिन्न भागों में स्वास्थ्य विभाग को ऐसे स्थानों की आवश्यकता पड़ सकती है। जमीयत अपने परिसरों में उचित स्थान उपलब्ध कराएगी।'' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement