Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

राजस्थान: पूर्व सैनिक ने पुलिस हवालात में फांसी लगाकर की आत्महत्या

पूर्व सैनिक को शराब के नशे की अवस्था में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए जाने के चंद घंटे बाद पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 23, 2018 16:45 IST
Representational pic- India TV Hindi
Representational pic

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस हवालात में गुरुवार को एक पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली। पूर्व सैनिक को शराब के नशे की अवस्था में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए जाने के चंद घंटे बाद पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रहलाद (55) ने कुमहेर पुलिस थाने में अपने कंबल को फाड़कर उसकी रस्सी बनाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर के फैलने के बाद बड़ी संख्या में भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया। उनके परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई की वजह से उन्हें जान देने को मजबूर होना पड़ा।

तनाव के बीच पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस थाने का दौरा किया।

अग्रवाल ने कहा कि प्रहलाद का शव भरतपुर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement