Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर टेस्ट रन शुरू, मौजपुर से आईपी एक्सटेंशन तक दौड़ी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर टेस्ट रन शुरू, मौजपुर से आईपी एक्सटेंशन तक दौड़ी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को आगामी 59 किमी लंबी पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) के मौजपुर-आईपी एक्सटेंशन खंड पर मेट्रो को परीक्षण के तौर पर चलाया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 07, 2018 21:37 IST
delhi metro- India TV Hindi
delhi metro

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को आगामी 59 किमी लंबी पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) के मौजपुर-आईपी एक्सटेंशन खंड पर मेट्रो को परीक्षण के तौर पर चलाया। इस 10.47 किमी लंबे खंड पर 9 एलिवेटेड स्टेशन हैं। इन स्टेशनों में आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम , जाफराबाद और मौजपुर स्टेशन शामिल हैं।

परीक्षण के तौर पर मेट्रो को चलाए जाने के दौरान किसी संरचनागत दोष की जांच की गई। इसमें उन्नत संचार तकनीक आधारित ट्रेन नियंत्रण को क्रियान्वित किया गया, जो दो ट्रेनों के फेरो के समय व मानव त्रुटि को कम करेगा।

इस रेल खंड पर तीन इंटरचेंज स्टेशन हैं। इनमें आनंद विहार, कड़कड़डूमा और वेलकम शामिल हैं। इसमें दो ब्लू लाइन (वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर-द्वारका सेक्टर 21) और तीसरा रिठाला-दिलशाद गार्डेन को जोड़ेगा, जिसे लाइन 1 के नाम से जानते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement