Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तुर्की पुलिस ने पत्रकार अहमत अल्तान को फिर किया गिरफ्तार, पिछले सप्‍ताह हुए थे रिहा

तुर्की पुलिस ने पत्रकार अहमत अल्तान को फिर किया गिरफ्तार, पिछले सप्‍ताह हुए थे रिहा

तुर्की पुलिस ने अदालत के आदेश का पालन करते हुए पत्रकार एवं लेखक अहमत अल्तान को मंगलवार को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया ।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 13, 2019 11:29 IST
Turkey- India TV Hindi
Turkey

अंकारा। तुर्की पुलिस ने अदालत के आदेश का पालन करते हुए पत्रकार एवं लेखक अहमत अल्तान को मंगलवार को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया । वर्ष 2006 में तख्तापलट की नाकाम कोशिश में कथित संलिप्तता के मामले में पिछले सप्ताह ही उन्हें रिहा किया गया था। अल्तान और एक अन्य पत्रकार नजली इलायक को ‘‘ आतंकवादी समूह की मदद करने’’ के मामले में दोषी पाया जाने के बावजूद चार नवम्बर को रिहा कर दिया गया था। 

इस्तांबुल की अदालत ने अल्तान को 10 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई थी, लेकिन उसे और इलायक को करीब तीन-तीन साल जेल की सजा काटने के बाद रिहा कर दिया गया। अदालत ने कहा कि रिहा करने के बाद भी उन पर नजर रखी जाए। उनके देश से बाहर जाने पर भी प्रतिबंध था। सरकार समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ के अनुसार मुख्य लोक अभियोजक ने अल्तान को रिहा करने के फैसले के खिलाफ अपील की थी, जिसके बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार करने का वारंट जारी किया गया। 

इस्तांबुल पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ही अधिकारियों ने अल्तान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। राजधानी इस्तांबुल की एक अदालत ने कुछ पत्रकारों को ‘संवैधानिक आदेश को पलटने के प्रयास’ के लिए सजा सुनाई है। तुर्की सरकार का आरोप है कि इन पत्रकारों का मुस्लिम धर्मगुरु फतेउल्ला गुलेन से संबंध है। फतेउल्ला पर 2016 में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को सत्ता से हटाने की कोशिश का आरोप है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement