Friday, March 29, 2024
Advertisement

'आप की अदालत' में राजनाथ सिंह: 'सिंधिया जी को साथ नहीं लिया, वे हमारे साथ आ गए'

केंद्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें भारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी को हमने साथ नहीं लिया बल्कि सिंधिया जी हमारे साथ आ गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 13, 2020 19:53 IST
आप की अदालत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आप की अदालत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें भारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी को हमने साथ नहीं लिया बल्कि सिंधिया जी हमारे साथ आ गए। राजनाथ सिंह ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कही। इस शो का प्रसारण इंडिया टीवी पर शनिवार रात 10 बजे किया जाएगा। 

रजत शर्मा ने जब राजनाथ सिंह से मध्य प्रदेश की राजनीति और कमलनाथ सरकार पर छाए सियासी संकट को लेकर यह सवाल किया कि अगर ये 22 एमएलए कांग्रेस छोड़ देंगे तो सरकार तो गिर जाएगी कमलनाथ जी की? इस पर राजनाथ सिंह ने हामी भरते कहा- '22 एमएलए छोड़ देंगे तो सरकार तो गिर जाएगी।' फिर जब रजत शर्मा ने पलटकर यह सवाल पूछा कि यह विपक्ष को डराने की कोशिश नहीं है? इसके जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि इसमें हमारी भारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। 

वहीं जब रजत शर्मा ने यह पूछा, 'सियासी गलियारों में सीधी-सीधी चर्चा तो ये है कि पहले आपने सिंधिया जी को साथ लिया, फिर उनके समर्थक विधायकों को साथ लिया और सरकार गिराने का काम किया।' इसपर राजनाथ सिंह ने कहा-'सिंधिया जी को साथ नहीं लिया, सिंधिया जी साथ आ गए।'

इसके बाद जब रजत शर्मा ने राजनाथ सिंह से यह सवाल किया कि अगला शक्ति परिवर्तन, सत्ता परिवर्तन किस राज्य में होगा.. इसपर राजनाथ सिंह ने कहा कि इसके बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता। इसके साथ ही कई सवालों के जवाब राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान दिये। इस कार्यक्रम को आप शनिवार 14 मार्च रात 10 बजे इंडिया टीवी पर देख सकेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement