Monday, May 13, 2024
Advertisement

रोड सेफ्टी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ शुरू हुआ ‘मेरी सुरक्षा अभियान’

दिल्ली यातायात पुलिस के साथ ‘सियाम सेफ’, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) और क्लब डी 2 एस ने सोमवार को नई दिल्ली में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक तरह का वोकथॉन आयोजित किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 08, 2018 14:18 IST
रोड सेफ्टी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ शुरू हुआ ‘मेरी सुरक्षा अभियान’- India TV Hindi
रोड सेफ्टी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ शुरू हुआ ‘मेरी सुरक्षा अभियान’

नई दिल्ली: दिल्ली यातायात पुलिस के साथ ‘सियाम सेफ’, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) और क्लब डी 2 एस ने सोमवार को नई दिल्ली में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक तरह का वोकथॉन आयोजित किया। भारत की सबसे लंबी सड़क सुरक्षा जागरूकता यात्रा, #1करोड़स्टेप्स, के द्वारा आयोजकों ने नागरिकों को अपने पैदल कदम दान करने के लिए आमंत्रित किया और इस प्रकार भारतीय सड़क पर सार्वजनिक यातायात भावना के बारे में जागरूकता फैलाई गई। 

‘मेरा कदम मेरी सुरक्षा’ अभियान के हिस्से के तहत आयोजित इस चलने के कार्यक्रम का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 15,60,000 कदमों का योगदान करना है। सुरक्षित सड़कों के लिए ‘पब्लिक वॉक दान’ पर अनूठा राष्ट्रीय अभियान एक बड़ी सफलता बन गया, जिसने अपने पहले 20 दिनों में 1 करोड़ कदम पार किए क्योंकि लीड वॉकर ‘सुबू’ कन्याकुमारी से अपने अंतिम गंतव्य जम्मू एंड कश्मीर की यात्रा के दौरान गुडगांव पहुंचे। 

अभियान के लिए इस तरह के बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय समर्थन के साथ, इसके आयोजकों- एनजीओ ड्राइव स्मार्ट ड्राइव सेफ (क्लबडी 2 एस) ने सुरक्षित रोडों के लिए सार्वजनिक चलने वाले दानों के 125 करोड़ कदम प्राप्त करने का एक नया लक्ष्य निर्धारित किया है। यह एक विस्तार #मेराकदममेरीसुरक्षा अभियान के तहत आएगा। अपने संबोधन के दौरान, दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (यातायात) श्री आलोक कुमार ने कहा, ‘#1करोड़स्टेप्स एक राष्ट्रीय स्तर का जन आंदोलन बन गया है जो इस तथ्य की गवाही बन गए हैं कि यदि हम साथ चलते हैं, तो हम एक अंतर डाल सकते हैं। शुरुआती उम्र में छात्रों को संबोधित करने से सड़कों पर समग्र अनुशासन और सुरक्षा की भावना आएगी।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement