Monday, June 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 23 जून का मौसम: उत्तर प्रदेश और एमपी सहित 8 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में भी अलर्ट जारी

23 जून का मौसम: उत्तर प्रदेश और एमपी सहित 8 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में भी अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आठ राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश और यूपी के साथ उत्तर पूर्वी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 23, 2025 7:10 IST, Updated : Jun 23, 2025 7:10 IST
bhopal rain
Image Source : PTI भोपाल में सड़कों पर भरा पानी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित देश के आठ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, दिल्ली को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मानसून देश के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है और आने वाले दो दिनों में इसके पूरे देश में फैलने की संभावना है। भारी बारिश के चलते देश में कई हादसे भी हुए हैं। यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बच्चा नाले में बह गया। वहीं, बलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दिल्ली में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी करते हुए हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 1.3 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 78 प्रतिशत रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम चार बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 98 रहा।

आठ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने आठ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अलर्ट में असम, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण-गोवा क्षेत्र में 21 जून से 26 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी पहले ही दी थी। आईएमडी के अनुसार अगले दो दिन में मानसून पूरे देश को कवर कर सकता है।

बिहार के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बिहार के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया जिले के कुछ स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट है। सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। सोमवार को पूरे बिहार में बारिश की संभावना है। हालांकि, दक्षिण बिहार के मुकाबले उत्तर बिहार में ज्यादा बारिश के आसार हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement