Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अहमदाबाद प्लेन क्रैश: सोना, कैश, भगवद् गीता... चश्मदीद ने बताया हादसे वाली जगह से क्या-क्या मिला?

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: सोना, कैश, भगवद् गीता... चश्मदीद ने बताया हादसे वाली जगह से क्या-क्या मिला?

Ahmedabad Plane crash: मेस की बिल्डिंग से विमान के टकराते ही भीषण आग लग गई थी। वहां आसपास मौजूद जो लोग सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे उनमें 56 साल के राजू पटेल भी थे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 18, 2025 8:26 IST, Updated : Jun 18, 2025 8:26 IST
Ahmedabad plane crash, Air India Plane Crash
Image Source : PTI अहमदाबाद विमान हादसा

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया बोईंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे की जांच जारी है वहीं हादसे वाली जगह से कई कीमती वस्तुएं भी बरामद हुई हैं जिनमें सोना, कैश समेत अन्य सामान शामिल हैं। हादसे की जगह से भगवद् गीता भी मिली जिसे आग से कोई नुकसान नहीं हुआ था। अहमदाबाद से लंदन जा रहा यह विमान 12 जून को टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया था। विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी यात्रियों और क्रू मेंम्बर्स की मौत हो गई थी।

बहुत तेज थी आग लपटें

एयर इंडिया को यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर जा गिरा था। जिस वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस समय छात्र दोपहर का भोजन कर रहे थे। मेस की बिल्डिंग से विमान के टकराते ही वहां भीषण आग लग गई थी। वहां आसपास मौजूद जो लोग सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे वह 56 साल के राजू पटेल भी थे। हादसे के पांच मिनट के अंदर वह घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत बचाव में स्थानीय लोगों के साथ जुट गए। राजू पटेल ने बताया कि आग की भयावहता के चलते पहले 15-20 मिनट में हम हादसे की जगह पर पहुंचने में सफल नहीं हो सके।

70 तोला सोना, 8 हजार कैश

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सर्विसेज के पहुंचने के बाद और आग की लपटें कम होने के बाद ही हम घटनास्थल के करीब पहुंच सके। उन्होंने बताया कि शुरुआत में स्ट्रेचर भी नहीं पहुंच पाया था तो साड़ी या चादर में लपेट कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। राजू और उनकी टीम रात के 9 बजे तक घटनास्थल पर रही। पटेल ने कहा, " जैसे ही पहली फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस पहुंची, हम मदद के लिए आगे बढ़े। हमसे जो भी बन पड़ा हमने किया।" विमान के मलबे के बीच यात्रियों को सामान भी बिखरे हुए थे। राजू और उनकी टीम सामान की तलाश में जुट गई। इस दौरान उन्हें 70 तोले (800 ग्राम से अधिक) सोने के आभूषण, 80,000 रुपये कैश, पासपोर्ट और एक भगवद गीता मिली। इन सभी सामानों को उन्होंने पुलिस को सौंप दिया।

बरामद सामानों का क्या होगा?

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बाद में बताया कि घटनास्थल से बरामद हर सामान का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। इसके बाद इन सामानों को पीड़ितों के परिवारों को वापस कर दिया जाएगा। बता दें कि राजू पटेल स्वंयसेवक के तौर पर आपदा की स्थितियों में मदद करते रहे हैं। वर्ष 2008 में जब अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट हुआ था उस वक्त भी उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों और घायलों की मदद की थी। बता दें कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश हाल के वर्षों में हुआ सबसे बड़ा विमान हादसा है। इस हादसे में विमान में विमान यात्रियों, क्रू मेंबर्स के साथ ही हॉस्टल की मेस मौजूद लोगों समेत कुल 297 लोगों की मौत हो गई।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement