
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की घटना में 297 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच केरल के एक सरकारी कर्मचारी को फेसबुक पर राज्य की एक नर्स के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि नर्स की अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मौत हो गई थी। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि कासरगोड़ जिले के वेल्लारीकुंडु तालुक कार्यालय में उप तहसीलदार की जिम्मेदारी संभाल रहे कनिष्ठ अधीक्षक ए. पवित्रन को नायर समुदाय की रंजीता के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जाति संबंधित टिप्पणी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि इस टिप्पणी के कुछ ही घंटे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले पर कासरगोड़ जिले के होसदुर्ग थाने के एक अधिकारी ने बताया, पवित्रन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75(1)(4) (यौन संबंधी टिप्पणी करना), 79 (महिला का अपमान करने का इरादा) और 196(1)(ए) (जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 (ए) (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करने के लिए दंड) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी को किया गया निलंबित
बता दें कि अहमदाबाद विमान क्रैश में रंजीता की भी मौत हो गई है। रंजीता दो बच्चों की मां थीं और ब्रिटेन में वह बतौर नर्स काम कर रही थीं। विदेश में कुछ समय बिताने के बाद एक बार फिर सरकारी सेवाओं में शामिल होने की योजना और अपनी नौकरी संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए वह केरल आई थीं। इस मामले पर राज्य के राजस्व मंत्री ने पवित्रन की टिप्पणी को अपमानजनक बताया और कहा कि आरोपी अधिकारी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।
(इनपुट-भाषा)